यूपी एसटीएफ व बबीना पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता

तस्करी के लिए उड़ीसा से उप्र मप्र में ले जाया जा रहा डेढ़ कुन्तल गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार

झांसी। उप्र व मप्र में तस्करी के लिए उड़ीसा से ट्रक द्वारा लाई जा रही गांजे की खेप को आगरा की यूपी एसटीएफ व बबीना पुलिस की सयुंक्त टीम ने दबोचने में सफलता हासिल की। ट्रक में करीब डेढ़ कुंटल गांजा समेत दो तस्कर भी पकड़े गए। दोनों तस्करों ने बताया कि वह पहले भी खेप ला चुके हैं। पुलिस ने चार तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बरामद किए गए गांजे की बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।

 

बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ललितपुर हाइवे पर ग्राम बैजपुर जाने वाले रास्ते के सामने अवैध रूप से गांजे का परिवहन करने वाला ट्रक नम्बर आरजे 11 जीए 7857 आ रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बबीना रणविजय सिंह व यूपी एसटीएफ के निरीक्षक (आगरा यूनिट) यतीन्द्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी करते हुए ट्रक को रोक लिया। तलाशी के दौरान ट्रक में बंडलों में रखा 139 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए ट्रक चालक ने अपना नाम संतोष कुमार धौलपुर राजस्थान तथा दूसरे ने दीपक कुमार मंगल भरतपुर राजस्थान साथ ही बताया कि यह माल ट्रक मालिक संदीप सिंह धौलपुर ने मंगाया था व इसे संजय अब्बासी निवासी धौलपुर द्वारा यूपी, एमपी व राजस्थान में सप्लाई किया जाना था। इसके पहले भी वह 2-3 बार गांजे की खेप ला चुके हैं।

 

इस टीम को मिली सफलता

रणविजय सिंह प्रभारी निरीक्षक बबीना, उपनिरीक्षक अनुराग शर्मा, का. गिरेन्द्र कुमार, पीआरडी हरिओम थाना बबीना, एसटीएफ आगरा टीम :- निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा, हेका. दिनेश कुमार, का. अरविंद कुमार, हेका. प्रदीप यादव व हेका. विवेक कुमार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *