शहर क्षेत्र में जाम से निजात नहीं मिला तो बेलगाड़ी से जाकर खरीदारी करेंगे किसान : गौरीशंकर विदुआ

झांसी। किसान रक्षा पार्टी अध्यक्ष गौरीशंकर विदुआ के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में जाम की समस्या के निदान को लेकर एक ज्ञापन शहर कोतवाल को सौंपा।

 

ज्ञापन में बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार, मानिक चौक, सर्राफा, सुभाष गंज, गांधी रोड, नरिया बाजार क्षेत्र में चार पहिया, तिपहिया व भारी वाहनों के प्रवेश से जाम की स्थिति बनती है। कई बार इस समस्या से निजात के लिए सामाजिक संगठन, राजनैतिक संगठन, व्यापारी संगठन, जन प्रतिनिधि बैठकें कर चुके है। योजनायें बनती है लेकिन धरातल पर इसका पालन नहीं कराया जाता है। यही कारण है कि अब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ है। इन क्षेत्रों में आकस्मिक स्थिति में एम्बूलेंस, अग्नि शमन, पुलिस वाहन भी नहीं पहुंच पायेगा। इन क्षेत्र में रहने वाले लोग सारे दिन इस जाम में आधा समय बर्बाद कर देते है। नौकरी, व्यापार या स्कूल जाने वाले भी समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। आये दिन जान के कारण चैन स्नेचिंग, जेब कटना झगड़ा आदि समस्यायें उत्तन्न होने की संभावना बनी रहती है। उक्त समस्या से व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित होता है। ज्ञापन में समस्या के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई। साथ ही कहा कि यदि दस दिन में कोई समाधान नहीं निकलता है तो किसान अन्य लोगों की तरह अपने दो पहिया वाहन बैलगाड़ी से खरीददारी करने बाजार में जायेंगे। जिस दुकान से 1 खरीददारी करेंगे उसी दुकान के बाहर अपना बैलगाड़ी पार्क करेंगे। दस दिन में उक्त क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सायं 9 बजे तक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाये या फिर समानता के अधिकार के तहत किसानों को भी वाहन सहित बाजार में प्रवेश से न रोका जाये। ज्ञापन देने वालों में रामजी सिंह जादौन, मुदित चिरवारिया, अंशुमन दीक्षित, जीतू सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *