खेल दिवस की पूर्व संध्या पर विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं प्लेस वॉलीबाल अकेडमी के बीच हुआ दोस्ताना मैच

झांसी। विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेल दिवस की पूर्व संध्या पर विवेक निरंजन वॉलीबाल कोर्ट ,गुलाम गौस खां पार्क में विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं प्लेस वॉलीबाल अकेडमी के बीच दोस्ताना मैच सोमवार को हुआ। मैच प्लेयर्स वॉलीबॉल अकैडमी ने विवेक निरंजन खेल एकेडमी ने 25 -27,29-25,25-18 हरा कर मैच अपने नाम किया।

मैच के मुख्य अतिथि रामजी गुप्ता कटेरा मनोनीत पार्षद कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेशचंद्र निरंजन, विशिष्ट अतिथि ,योगेंद्र रिछारिया, सचिव जिला वॉलीबाल,इंजी वीरेंद्र निरंजन आदि रहे। मैच के निर्णायक सतीश कंचन और राज किशोर तिवारी रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा खेल से व्यक्ति के मानसिक एवं शारीरिक स्थिति में सुधार होता है। हर व्यक्ति को खेल खेलना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश चंद्र निरंजन ने कहा कीआज छात्र मोबाइल में व्यस्त रहता है मोबाइल के बजाए 2 घंटे ग्राउंड पर दे तो स्थितिया कुछ और होंगी । योगेंद्र रिछारिया ,इंजी वीरेंद्र निरंजन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 

इस अवसर पर योगेश शर्मा,राजेश पटेल,पुष्पेन्द्र परिहार,प्रिंस, अमन ,हिमांशु ,सुमित ,धीरू ,जीत सिंह,नीलेश कुशवाहा, हर्ष ,समर, जिगर, राजवीर, बलवीर,खुशी, कुमकुम,माही,महक, राशि, वैष्णवी, नैंसी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विवेकएकेडमी के कोषाध्यक्ष रामकिशन निरंजन ने एवं आभार एकेडमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *