विकास के साढ़े चार साल: बुन्देलखण्ड का दूध अब मुम्बई व दिल्ली तक

झांसी। साढे 4 साल में सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी। आलम यह है कि सूखे कहे जाने वाले बुंदेलखंड से दूध अब दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के लिए भी भेजा जाता है। बुंदेलखंड की हजारों महिलाएं आत्मनिर्भर हो गई हैं। कोई अपने दम पर बेटी की शादी संपन्न करा रहा है तो कोई अपना घर बनवा रहा है। हर क्षेत्र में सबका विश्वास हासिल करते हुए भाजपा ने अंत्योदय से सर्वोदय तक सबका साथ निभाने का प्रयास किया है। यह कहना है झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा का। वह विकास भवन सभागार में प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर पत्रकारों को सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे।

सांसद ने कहा कि पहली बार ऐसी सरकार आई है जिसे हम पारदर्शी सरकार कह सकते हैं। सरकार ने घोषणा पत्र पर पूरी तरह से काम करके उसे पूरा करने की कोशिश किया है। आज चारों ओर विकास की गंगा बह रही है। लोग इसे बीमारू प्रदेश कहते थे इसकी रैंक हमेशा छठी और सातवीं आती थी। कहा जाता था कि उत्तर प्रदेश की अगर स्थिति बदल गई तो देश की किस्मत बदल जाएगी। आज प्रदेश विकास के क्षेत्र में देश के दूसरे नंबर पर आता है। प्रदेश में 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है।

 

प्रदेश में 4 लाख सरकारी नौकरियां 3 लाख संविदा नियुक्तियां और सबका साथ सबका विकास तथा सबके विश्वास को जीतकर काम किया जा रहा है। प्रदेश में आवास, सड़क व उचित दाम पर एमएसपी समेत ऐसी तमाम उपलब्धियां हैं जिन्हें लोग गिनवा सकते हैं। सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में सरकार ने गुंडाराज खत्म कर दिया। गुंडे या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए या फिर उनके सपनों पर बुलडोजर चल गया। गुंडागर्दी में 66 प्रतिशत कमी आई है, तो वही हत्या जैसे मामलों में एक तिहाई कमी आ गई है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जनपद में 5 लाख लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है । इसमें से करीब डेढ़ लाख पूरा भी कर लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 17834 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध करा दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना में 1784 लाभार्थियों को लाभ मिला है। कुष्ठ रोगी श्रेणी के अंतर्गत 64 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण अंचल में 6146 स्वयं सहायता समूह का गठन करते हुए 42 करोड़ व्यय करते हुए ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में वृद्धि की गई है। ऐसे ही तमाम कार्य प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए। जल से लेकर आवास और शौचालय से लेकर आयुष्मान कार्ड तक लोगों को लाभान्वित किया गया। उज्जवला योजना में भी जनपद में 1 लाख 87 पात्र पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर उनके साथ जिलाधिकारी आंद्रा वामसी उपस्थित रहे। राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड केंद्र सरकार के सांसद द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि जिले के चारों विधायक अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *