वित्तीय वर्ष 2023-24 – मंडल द्वारा टिकट चेकिंग में 34 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला

टिकट चेकिंग वार्षिक आय लक्ष्य रुपये 26.06 करोड़ की तुलना में 30 प्रतिशत की बढोत्तरी

झांसी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 5.05 लाख  मामले पकड़े गए। इनसे कुल  लगभग रुपये 33.93 करोड़  रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

 

मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट,अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 2.68  लाख मामले पकड़े गए। जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 22.12 करोड़ राजस्व वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 2.29 लाख मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 11.70 करोड़  वसूल किया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 6977 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 10.52 लाख वसूला गया।

 

अलार्म चैन पुलिंग वाले 1621 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई

रेलवे प्रशासन मंडल के यात्रियों की सुरक्षा तथा उनको समय से उनके गंतव्य तक पहुचने हेतु दृढ़ संकल्पित है I यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता किये बिना सभी सम्बंधित व्यवस्थाओं का सख्ती से पालन कराया जा रहा है I इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल द्वारा सघन कार्यवाही करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिना पर्याप्त कारण के एलार्म चैन खींचने वाले 1621 व्यक्तियों के विरुद्ध  रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उचित वैधानिक कार्रवाई की गई। लोगों से अपील भी की गई कि बिना पर्याप्त कारण के चैन पुलिंग न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *