समस्त हिंदू समाज फिल्म पठान का बायकाट करे : अंचल अडजरिया

फिल्म पठान के विरोध में राष्ट्रभक्त संगठन ने फूका शाहरुख खान का पुतला, सीएम व पीएम से फिल्म को रोके जाने की मांग

झांसी। पठान फिल्म में सनातन संस्कृति को आहत पहुंचाने वाले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का पुतला दहन एवं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को उक्त फिल्म में दर्शाए गए सनातन संस्कृति के प्रतीक पर अभद्र टिप्पणी के कारण फिल्म पर रोक लगाने एवं डायरेक्टर अभिनेता पर कार्रवाई करने के संबंध में राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा ज्ञापन भेजकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

 

रविवार को इलाइट चौराहा पहुंचकर राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया के नेतृत्व में फिल्म पठान के विरोध में प्रदर्शन करते हुए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का पुतला दहन किया। राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने कहा कि शाहरूख खान और दीपिका की आने वाली फिल्म पठान में जिस तरह से भगवा रंग के कपड़े अश्लील तरीके से पहनाए गए हैं और पहनाकर बेशर्म रंग गाना गाया गया है, ये भगवा और सनातन धर्म का अपमान है। कहीं ना कहीं ये बॉलीवुड सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहा है जो दुर्भाग्य की बात है। अंचल ने कहा कि जिस भगवा ने पूरे देश और दुनिया को दिशा देने का काम किया, उसे बेशर्म रंग कहा जा रहा है। सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये है कि सेंसर बोर्ड इसे पास करता जाता है और हिन्दू सनातन का अपमान होता जाता है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। अंचल ने हिन्दू समाज से पठान फिल्म का बायकॉट करने की अपील की। राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन एसएचओ नवाबाबाद सुधाकर मिश्रा को सौपा गया। इस दौरान राष्ट्रभक्त संगठन के जिला संयोजक अर्पित शर्मा, मोनू भैया, डॉ.विवेक वर्मा, संस्कार रावत, अभिषेक सिंह, दीपक वर्मा, महेंद्र सिंह, प्रतीक रायकवार, नितेश वर्मा, विकास यादव, आशुतोष द्विवेदी, राजा, अमन कुमार, विकास वर्मा, शिवम कुशवाहा, शिवा ठाकुर, शिवम सिंह ,आशीष झा, करन गौतम, रोहित अहिरवार, ईशु श्रीवास, रोहित तिवारी, विकास कुशवाहा, नरेंद्र, गोल्डी ,अमन, मुकेश, नीरज, राघवेंद्र, रहीस ,मोनू ,पवन, पुष्पेंद्र ,पंकज ,गोलू, शुभम ,आशु, गोलू गोस्वामी ,अतुल ,कुलदीप, अंकित पांचाल,भरत अहिरवार, प्रियांशु अहिरवार,गिर्राज, सूरज, राजा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *