सीएचसी, पीएचसी और सेंटरों पर चिकित्सक व स्टाफ समय से उपस्थित हो

जननी सुरक्षा एवं टीकाकरण की असंतोषजनक प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी

झांसी। मंगलवार को विकास भवन स्थित सभागार में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जनपद में चल रहे समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। वही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके जैन ने गत माह डीएचएस में दिये गए निर्देशों पर की गई कार्यवाई के बारें में जिलाधिकारी को अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बामौर, मऊरानीपुर, जिला अस्पताल लाभार्थियों के भुगतान करने में पीछे हैं एक सप्ताह में यदि शत-प्रतिशत भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका जायेगा। उन्होंने कम प्रगति पर एमएच को भी पत्र लिखने को कहा। जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को लगाए जाने वाले टीकाकर बीसीजी, मीजल्स रूबेला, टीटी बूस्टर और गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने बामौर और मीजल्स रूबेला प्रथम में गुरसराय को फटकारते हुए निर्देश दिये कि कोविड का बहाना छोडकर अब छूटे हुये कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाए, समस्त एम.ओ. आई.सी. सर्विलांस टीम के साथ मीटिंग करें ताकि टीकाकरण के कार्य में प्रगति आ सके। जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए बामौर और झांसी अर्बन ने कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। बामौर में 29.46 प्रतिशत और झांसी अर्बन में 20.53 प्रतिशत ही कार्ड बनाए गए, उन्होंने पात्र लोगों को चिन्हित करते हुए कार्ड बनाए जाने में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, परिवार नियोजन कार्यक्रम, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एंबुलेंस सेवा की स्थिति, इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की। इस मौके पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार, सीएमएस मेडिकल कालेज, डीडीओ सुनील कुमार, डा. हरीशचंद्र एसीएमओ डा. सुधीर कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *