डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर खंड-8 की अनियमितताओं की जांच के लिए डीएम ने शासन को लिखा पत्र

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कर-करेत्तर की मासिक समीक्षात्मक जुलाई- 2022 में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति न करने व अनियमितता के संबंध में डिप्टी कमिश्नर व्यापार कर खंड-8 की उच्च स्तरीय समिति के माध्यम से जांच कराए जाने के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया।

उन्होंने अरविंद नारायण सक्सेना डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर- खंड 8 के द्वारा राजस्व वसूली में रुचि न लेने व राजस्व वसूली को बढ़ाने के प्रयास न करना किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने वाणिज्य कर विभाग सहित अन्य विभागों को भी ताकीद करते हुए कहा कि शासन द्वारा आवंटित वार्षिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत वसूली होना अनिवार्य है, वित्तीय वर्ष के 05 माह लगभग समाप्ति पर है अतः समस्त विभाग अपने वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति के लिए रणनीति बनाते हुए वसूली करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग की द्वारा बीते 04 माह में जनपद के माह के लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली न करने पर संबंधित विभागीय अधिकारी को अनेकों बार सचेत करते हुए वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश दिए, परंतु विभागीय अधिकारी द्वारा निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया और लगातार वसूली में जनपद झांसी पिछड़ता रहा। उन्होंने कहा कि झांसी मण्डल में ललितपुर जिला छोटा है और ललितपुर में प्रतिष्ठान व व्यापारिक संस्थान अपेक्षाकृत कम हैं। जनपद झांसी मण्डल के अन्य जनपदों की अपेक्षा झांसी बड़ा जनपद है व प्रतिष्ठान एवं व्यापारिक संस्थान भी अधिक हैं इसके बावजूद जनपद ललितपुर से वसूली / राजस्व प्राप्तियां कम की गयी। इस सम्बंध में संयुक्त आयुक्त कार्यपालक, राज्य कर, झांसी सम्भाग झांसी को अनेको पत्र प्रेषित कर स्पष्टीकरण चाहा गया, किन्तु विजयानन्द पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त, कार्यपालक, राज्य कर झांसी मण्डल, झांसी द्वारा कभी भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया और न ही राजस्व प्राप्तियों के कायों में अपेक्षित सुधार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *