झाँसी: दीनदयाल सभागार अमूल्य धरोहर, इसे संभालकर रखें- कमिश्नर

जेडीए की 81वीं बोर्ड बैठक कमिश्नरी सभागार में आयोजित

कैटल कालोनी विकसित करने को जल्द ही भूमि का होगा चयन
अटल एकता पार्क के रखरखाव हेतु समिति गठित कराने के निर्देश

झाँसी। विकास प्राधिकरण की 81वीं बोर्ड बैठक कमिश्नरी सभागार में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल सभागार के उच्चीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। यह झांसी के लिये अमूल्य धरोहर है, इसे संभालकर संचालित करायें ताकि इसकी उपयोगिता बनी रहे। उन्होंने अटल एकता पार्क के सम्बन्ध में बताया कि इसका निर्माणाधीन कार्य अन्तिम चरण में है, जिसका जल्द ही अनावरण कराया जायेगा। उन्होंने अटल एकता पार्क के रखरखाव तथा संचालन हेतु समिति गठित करायें जाने के निर्देश उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण को दिये।
मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण लैंड बैंक हेतु भूमि का चयन उपयोगिता के दृष्टिगत करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि बड़ी आवासीय कालोनी व व्यवसायिक कम्प्लैक्स आदि बनाना सम्भव न हो तो छोटी-छोटी कालोनी विकसित कर प्राधिकरण की आय बढ़ाई जाये।

इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष जेडीए ने बताया कि ग्राम करारी में नगर निगम के प्रबन्धन में भूमि का पुनःग्रहण ग्राम अम्बावाय में भूमि क्रय किये जाने हेतु वार्ता हो चुकी है। शीध्र ही क्रय करने की कार्यवाही की जायेगी। झांसी-ग्वालियर रोड स्थित रेलवे क्रासिंग चारलेन का उपारिगामी सेतु निर्माण के सम्बन्ध में कार्यवाही के लिये पीडब्ल्यूडी एवं सेतु निगम को निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण क्षेत्र में कैटल कालोनी विकसित करने हेतु भूमि का चयन सम्बन्धी कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम क्षेत्र की सीमा के बाहर कैटल कालोनी हेतु भूमि को अर्जित किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में भूमि उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम की बोर्ड बैठक प्रस्ताव करायें।
मण्डलायुक्त ने अवैध कालोनी चिन्हित कर उसके नियमन-ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखें जाने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध कालोनियों के चिन्हिकरण की कार्यवाही की गयी है, जिसके अन्तर्गत ग्राम कोछाभावर में 01, ग्राम फुटेहरा में 02 कालोनी का ध्वस्तीकरण कराया गया है। शेष कालोनियों को चिन्हित कर नियमानुसार नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में बोर्ड के सदस्यों द्वारा अवगत कराया कि झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा बनायी गयी कालोनियों का लुक प्राइवेट कालोनियों से अलग दिखना चाहिए, जो माॅडल के रुप में होनी चाहिए। उन्होंने कालोनियों में एसटीपी, ड्रेनेजकवर, रैनवाटर हार्वेटिंग, डस्टबिन, पार्को में ग्रीनरी सहित साफ सफाई व्यवस्था नियमित रुप से संचालित कराने का सुझाव दिया।

बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना के सम्बन्ध में अवगत कराया कि ग्राम करारी की भूमि को चिन्हित किया गया है। सदस्यों द्वारा झांसी विकास प्राधिकरण की सीमा में हरित पट्टी विकसित कराने के सम्बन्ध में सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त नगर की आबादी बढ़ने के कारण अधिग्रहित सड़कों का सुदृढीकरण का सुझाव दिया।
मण्डलायुक्त ने उचित रखरखाव एवं प्रबन्धन हेतु कालोनियों को नगर निगम को हस्तांतरण की कार्यवाही के निर्देश दिये, जिससे मूलभूत आवश्यकताओं के साथ ही मैन्टीनेंस समय से सुनिश्चित हो सके। प्राधिकरण द्वारा बेतवा बिहार आवासीय योजना में विद्युत आपूर्ति जल संस्थान द्वारा जलापूर्ति का कार्य पूर्ण करा दिया गया है।

झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित सारन्ध्रा नगर, पीताम्बरा नगर, वीरांगना नगर आवासीय योजना विकसित की जा रही है, जिसमें सड़क, नाली, पार्को की मरम्मत प्राधिकरण द्वारा की जा रही है। इन आवासीय योजनाओं को नगर निगम एवं जल संस्थान को हस्तान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का रखरखाव सुव्यवस्थित किया जा सकेगा।
मण्डलायुक्त ने झांसी विकास प्राधिकरण के आय-व्यय विवरण का अवलोकन करते हुये कहा कि प्राधिकरण की आय अधिक हो रही है तो व्यय भी अधिक किया जाये। क्राफ्ट मेला मैदान में मेले के आयोजन एवं दीपावली के अवसर पर मैदान को पटाखों के विक्रय हेतु आवंटन की शर्ते निर्धारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद की आवसीय योजना के अन्तर्गत भवनों एवं भूखण्डों में अनाधिकृत भवन निर्माण को रोकने हेतु सील करने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। एजेण्डा के अन्तर्गत सैनिक स्कूल झांसी की भूमि का भू-उपयोग परिवर्तन तथा शहर में पैट्रोल पम्प हेतु मानचित्र हेतु भू-उपयोग के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, सदस्य सुबोध गुवरेले, संजीव ऋंगीऋषि, सुधीर सिंह, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, जल संस्थान, सेतु निगम, उद्योग सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *