बच्चे करते हैं देश के भविष्य का निर्माण : लायन डॉ. संदीप सरावगी

लायंस क्लब सेंटेनियल के तत्वाधान में बच्चो को वितरित किये गए गर्म कपड़े

झांसी। लायंस क्लब झाँसी सेंटेनियल द्वारा मंगलवार को आईटीआई के निकट स्थित गरीब बस्ती आनंद नगर में घुमंतू, अर्धघूमंतु, विमुक्त जनजाति, कबूतर, नट सपेरा, मोगिया, लोहा पीटा व उनके बच्चों को गर्म कपडे वितरित किये गए। अध्यक्षता लायन अमित अग्रवाल ने की।


इस मौके पर पूर्व कैबिनेट सचिव लायन संजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने इर्द-गिर्द रह रहे लोगों की ज़रूरत पड़ने पर यथासंभव मदद अवश्य करनी चाहिए।

लायन सचिव नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि घुमंतू, अर्धघूमंतु, विमुक्त जनजाति, कबूतर, नट सपेरा, मोगिया, लोहा पीटा वर्ग अधिक पिछड़ा वर्ग हैं, ऐसे वर्गों की सहायता करना हम सभी का कर्तव्य है।

लायन डॉ. संदीप सरावगी द्वारा परेशान लोगों की सहायता, लोगो के आंसू पोंछने व मदद करने को सच्ची मानवता बताया। बच्चे ही देश का भविष्य हैं ये जितना समृद्ध होंगे, भारत उतना ही तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। बच्चे देश का भविष्य हैं तो युवा वर्तमान हैं ये बच्चे हमारी ताकत हैं इनकी नींव बचपन में ही पड़ जाती है बच्चों के भविष्य को संवारने व सहेजने में सभी को सहयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवा समर्पण समिति की अध्य्क्ष श्रीमती देवप्रिया उक्सा ने समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में लायन डॉ. संदीप सरावगी, लायन नवीन श्रीवास्तव, लायन संजय अग्रवाल ने आदिवासी बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर क्लब सचिव लायन नवीन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन गोल्डी श्रीवास्तव, लायन पी. के. सक्सेना, रामेश्वर दयाल आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *