प्रतिष्ठित 3 लोहा व्यापारियों के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

पिछले 10 घंटों से चल रही कार्रवाई, पुलिस दरवाजे पर मुस्तैद

झांसी। महानगर के बड़े लोहा व्यापारी अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन समेत जेएस स्टील व मीनाक्षी स्टील के गोदामों पर सीजीएसटी की छापेमारी से अन्य व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। टीम ने उनके कार्यलय,गोदाम आदि में जांच पड़ताल करते हुए कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी। पिछले करीब पांच घंटे से टीम प्रपत्र खंगालने में जुटी हुई है।


बुधवार की दोपहर अचानक लखनऊ से आई सीजीएसटी टीम का पांच गाडिय़ों का काफिला पुलिस टीम के साथ आंतिया तालाब स्थित अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन समेत तीन लोहा व्यापारियों के गोदामों व कार्यालयों पर पहुंचा। टीम ने गोदाम और कार्यालय को घेरकर उसपर छापेमारी करते हुए जीएसटी से संबंधित पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही टीम ने गोदामों में पहुंच कर कर्मचारियों और संचालक से भी पूछताछ की।


टैक्स संबंधित प्रपत्र खंगालने शुरू कर दिए। गोदाम व कार्यालय के सभी कर्मचारियों को एकत्र कर उनके मोबाइल लेकर उन्हें बंद कर दिया। जो अंदर था वह अंदर और जो बाहर थे वे बाहर ही रहे। समाचार लिखे जाने तक करीब 10 घंटे से देर रात तक कार्रवाई चल रही है। जबकि बाहर दरवाजे पर पुलिस का सख्त पहरा भी लगा हुआ है। लखनऊ से आई इस टीम की छापेमारी कार्यवाही से हडक़ंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *