भाजपा किसानों को खाद उपलब्ध कराने में अक्षम : प्रियंका वाड्रा

वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई वाह झलकारी बाई की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

झांसी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ललितपुर के बाद अचानक झांसी आ पहुंची। यहां उन्होंने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई व झलकारी बाई की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों को खाद उपलब्ध कराने में पूर्णतः फेल हो चुकी है।

दोपहर के समय प्रियंका गांधी बुंदेलखंड दौरे के चलते ललितपुर में मृत किसानों के परिजनों से मिलने के बाद झांसी पहुंची थी। उन्होंने कहा कि ललितपुर में खाद की लाइन में खड़े दो किसानों की मौत हो गई थी जबकि दो ने कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली थी। उनसे मिलकर उन्होंने सान्त्वना दी। साथ ही उनके कर्ज चुकाने से लेकर सारी व्यवस्था देखने का भी आश्वासन दिया। । इस दौरान उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में वर्तमान सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने में फेल हो चुकी है । जिसके चलते बुंदेलखंड का किसान खाद के लिए दर-दर मारा फिर रहा है। महिलाओं को 40 प्रतिशत सहभागिता के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस घोषणा के बाद विपक्ष बौखलाया हुआ है।

इससे पहले उन्होंने वीरांगना महारानी के ऐतिहासिक दुर्ग के भी दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल,पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य,प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया,महानगर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ आदि सैकड़ो कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *