सबको दवाई खाना है, फाईलेरिया से बचाना है

दस फरवरी से शुरू होगा सर्वजन दवा सेवा अभियान

1551 टीमें घर-घर जाकर खिलाएंगी फाइलेरिया की दवा

जालौन (अनिल शर्मा)। दस फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर आशाओं ने कमर कस ली हैं। ‘सबको दवाई खाना है, फाईलेरिया से बचाना है ‘ का सन्देश देते हुए आशा कार्यकर्ता सभी लोगों जागरूक करने का कार्य कर रहीं है। अभियान के लिए 1551 टीमें भी तैयार की गई हैं, जो गांव-गांव, गली-गली भ्रमण कर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगी।

 

जालौन के डकोर गांव की आशा कार्यकर्ता मिथलेश कुमारी बताती हैं कि उनके क्षेत्र में एक हजार सौ की आबादी है, गृह भ्रमण के दौरान वह लोगों को पोस्टर के माध्यम से फाइलेरिया अभियान के बारें में बता रही हैं, कि आगामी 10 से 27 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसमें फाईलेरिया रोग से बचाव की दवा खिलाई जानी हैं। वह लोगों को समझा रही हैं कि यह दवा दो साल से कम उम्र के बच्चों, गंभीर रूप से बीमार, और गर्भवती को नहीं खानी है। लेकिन इसके अलावा सभी लोगों को यह दवाई जरुर खानी है।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 1176 आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं। 44 शहरी क्षेत्र में और 1132 ग्रामीण क्षेत्र में। सीएमओ का कहना है कि अभियान में एक से दो साल तक के बच्चों को आधी और दो साल से ऊपर के सभी लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जानी है ताकि इस बीमारी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। लोगों को भी इस बीमारी की भयावहता को समझना चाहिए।

 

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ जीएस स्वर्णकार ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने को लेकर 1551 टीमें और 262 सुपरवाइजर लगाए जाएंगे। प्रत्येक 5 से 6 टीम की एक सुपरवाइजर निगरानी करेगा। जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रांजिट बूथ बनाकर दवा का सेवन कराया जाएगा। शेष लोगों को घर-घर जाकर टीमें दवा खिलाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *