Lalitpur: क्लर्क की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर, PCS में आई 27वीं रैंक

ललितपुर (कुंदन पाल)। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में नगर पालिका में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक की बेटी ने पीसीएस में 27 वीं रैंक पाकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ। वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात सिविल लाइन सदनशाह निवासी सिकंदर मंसूरी की पुत्री शना अख्तर मंसूरी की सफलता से परिवार में हर्ष का माहौल है।

शना ने बताया कि उन्होंने 2009 में 12वीं इलाहाबाद बोर्ड परीक्षा ललितपुर जिले में टॉप किया था। इसके बाद एक वर्ष घर पर रहकर तैयारी की, जिसके बाद उनका बीटेक इलेक्टिकल्स में चयन हुआ। बुन्देलखण्ड अभियांत्रिक टेक्नोलॉजी, झांसी से बीटेक करने के बाद वह दिल्ली चली गई, जहां उन्होंने एक साल पीसीएस की तैयारी की। पहली बार में असफल होने के बाद भी शना तैयारी में जुटी रही और दूसरी बार में उन्हें सफलता मिल गई। 
शना अख्तर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देती हैं। उनका कहना है कि आज जो भी मुकाम मिला वह उनके पिता-माता की वजह से है। शना कहती हैं कि उनका सपना अधिकारी बनकर समाज सेवा करना हैं। आज उनका सपना पूरा हो गया हैं।
शना अख्तर बताती हैं कि उनकी कम्युनिटी बहुत कम लोग ही अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराते हैं। लेकिन, उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ाया और उनकी मेहनत का फल है कि डिप्टी कलेक्टर पर चयन हुआ है। शना अपने दो भाइयों में सबसे बड़ी हैं। छोटा भाई शाहरुख बैंक में लिपिक हैं व दूसरा सोहिल पढ़ाई कर रहा है।
शना के डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने के की खबर आते ही नाते रिश्तेदार व मिलने जुलने वाले फोन पर या घर जा कर बधाइयां दे रहें हैं। इधर ललितपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने भी फोन करके शना अख्तर को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *