मिशन शक्ति फेज-3: चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम पर गोष्ठी का आयोजन

महोबा (आलोक शर्मा)। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के अंतर्गत आज चैथे सत्र में परामर्श समिति एवं परामर्श सत्र का आयोजन चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो विषय पर परिचर्चा आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिशन शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी रचना राजपूत ने छात्राओं पर जुल्म के खिलाफ उठ खड़े होने का जज्बा भरा तथा उपस्थित छात्राओं को महिला पावर लाइन 1090 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने उपस्थित छात्राओं से कहा कि आपके ऊपर किसी भी प्रकार की आकस्मिकता पड़ने पर आप शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं तथा मुझे स्वयं व्यक्तिगत फोन करके भी अपनी समस्या बता कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। ग्रामोन्नति संस्थान की महिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कल्पना खरे ने उपस्थित छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें स्वावलंबी बनकर सम्मान प्राप्त करने के टिप्स दिए तथा कहा कि महिलाएं अधिकांश क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं तथा स्वावलंबी बनकर के अपने ऊपर होने वाले जुल्मों का प्रतिकार कर रही हैं। कहा कि प्रत्येक छात्रा को अपने ऊपर होने वाले जुल्मो के प्रति चुप्पी तोड़ना चाहिए तथा खुल करके अपनी बात बतानी चाहिए तभी मिशन शक्ति की सफलता है। महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ महेंद्र सिंह ,डॉ एसएस राजपूत, डॉ एल सी अनुरागी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडे ने छात्राओं को सुरक्षा ,सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूक करते हुए चुप्पी तोड़ने तथा खुलकर बोलने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के छात्रा रंजना, सुषमा ,अफसाना ने मिशन शक्ति नारी जागरूकता पर गीत प्रस्तुत किया। छात्र भीमसेन ने नारी स्वावलंबन पर कविता का वाचन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो लेफ्टिनेंट सुशील बाबू ने कहा की नारी अबला नहीं है, इस बात का प्रत्येक छात्रा को अभिमान होना चाहिए। प्रत्येक छात्रा को खुद आगे बढ़कर अपनी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

 

छात्राओं को हिम्मत को अपना साथी बनाना होगा और हर मंजिल को फतह करना होगा तभी मिशन शक्ति की सार्थकता सिद्ध होगी। कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति फेज-3 की प्रभारी डॉ मधुबाला सरोजिनी ने किया तथा छात्राओं को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु चुप्पी तोड़कर खुलकर बोलने हेतु प्रेरित किया। मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार. डॉ डी के खरे. अनवर आलम ,बृजेश कुमार सिंह, श्रीमती हेमलता सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *