भू माफियाओं ने200 गरीब किसानो की जमीन पर किया अवैध कब्जा

बांदा (लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी)। मामला बबेरू तहसील के मर्का का हैं। यहां दबंग भू माफियाओं के द्वारा गरीबों किसानों पर किस तरह अत्याचार हो रहा। आवाज़ उठाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित किसानों ने बताया की गांव के कुछ भूमाफिया उनकी ज़मीनो पर जबरन कब्जा किये हैं हैं। अगर उनकी शिकायत कहीं की जाती है। तो घर से बेघर करने के साथ साथ जान से मारने की धमकी दी जाती है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के राममिलन पाल, बचोली पाल, वीरेंद्र पाल पुत्रगण बुद्धिलाल पाल निवासी मरका का गांव कि ज़मीनों में अवैध कब्ज़ा करना पेशा बन गया है। उनका कहना है कि हमसे जो लड़ेगा उसे मार डालेंगे। पीड़ित किसानों ने यूपी के मुख्यमंत्री के जनता दरबार भी गए और जिले के उच्चाधिकारीयों से शिकायत की मगर कोई इंसाफ नहीं मिल पाया।दबंग गांव में दहशत का माहौल बनाकर रखते हैं किसानों का कहना है की अगर एक हफ्ते के अंदर भू माफियाओं पर न्यायिक कार्यवाही नहीं होती तो सभी किसान पीड़ित किसान बबेरू एसडीएम का घेराव करेंगे वा फिर भी न्याय नही मिला बबेरू एसडीएम कार्यालय के सामने 200 किसान जहर खाकर अपनी जान दे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्यमंत्री वा जिले के अधिकारियों की होंगी।

जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल को जब पता चला तो सीधे मरका जाकर लोगों से मिली तो किसानों ने हकीकत बयां की जेडीयू नेत्री ने उनके इस न्याय की लड़ाई में उनका साथ देने के बात कही।
पीड़ित किसान राजेश तिवारी, छबिनाथ निषाद , दिनेश पाल, नरसिंह, देवकुमार, बाबूलाल,राममिलन, रामेश्वर सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *