साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक संपन्न

फतेहपुर (चंद्रिका दीक्षित)। सांसद/राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण व ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई ।

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागर गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/शहरी, एकीकृत विद्युत विकास योजना(RDSS), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन ग्रामीण, राजस्व अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण, रियल टाईम खतौनी-डैशबोर्ड, डिजिटल इंडिया लैंड आधुनिकीकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, बाल विकास एवं सेवा पुष्टाहार, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण, कृषि से संबंधित, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जिला खनिज फाउंडेशन न्यास, ग्राम पंचायतों के सामान्य डिजिटल सेवा केन्द्र संबंधी, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में परियोजना निदेशक नेशनल हाईवे रायबरेली, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम शहरी अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए।

 

उन्होंने पिछली बैठक में की गई कृत कार्यवाही की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मा0जनप्रतिनिधियो/समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव/शिकायत दिए गए है, को नियमानुसार समय सीमा के अंतर्गत निदान करने के साथ ही कृत कार्यवाही से मा0 जनप्रतिनिधियों/समिति के सदस्यों को अवगत कराया जाय, साथ ही शिकायत की जांच हो तो संबंधित शिकायतकर्ता को सूचित किया जाय। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जनपद में विकास के लिए कच्चे/पक्के कार्य कराए जा रहे है, को पारदर्शिता के साथ कराया जाय और भुगतान नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए कार्य का स्थलीय सत्यापन के बाद ही कराए। ग्राम प्रधानों को डोंगल आवंटित किए गए है यदि उनके बारे में जानकारी नहीं है तो प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जाय। इसकी जांच समय समय पर कराते रहे। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूहों से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ा जाय और शासन की मंशानुरूप समूह की महिलाओ को लखपति दीदी बनाया जाय। साथ ही नमो ड्रोन दीदी का प्रशिक्षण नियमानुसार कराया जाय, जिससे कि समूह की महिलाओ को ड्रोन से उर्वरक छिड़काव की जानकारी होने के साथ ही आत्मनिर्भर भी बन सके।

 

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कराकर जिन नागरिकों के पास में शौचालय नहीं है, को नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए शौचालय बनाने की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाय। एकीकृत विद्युत विकास योजना(RDSS) के तहत विद्युत सुद्रणीकरण का कार्य चल रहा है, को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाय। साथ है 151 कृषि फीडर बनाए जाने है में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया गया कि 28 कृषि फीडर बन चुके है, शेष पर कार्य प्रगति पर है, मा0 मंत्री जी ने शेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शासन की मंशानुरूप नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं गम्भीरता के साथ उपलब्ध कराया जाय, साथ ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाए जा रहे है, का वृहद प्रचार प्रसार करते हुए कैम्प के माध्यम से गोल्डेन कार्ड बनाए जाय। उन्होंने कहा कि नोन नदी के जीर्णोद्धार/पुनरोद्धार कराने के पश्चात पौधरोपण कराया गया था, उन पौधो की बेहतर सुरक्षा सुनश्चित की जाय, साथ ही पौधरोपण के लिए जो लक्ष्य रह गया है, को पूरा कराया जाय। जल जीवन मिशन के तहत जो पानी की टंकियां बनाई जा रही है उन्हे मानक के अनुसार बनाया जाय साथ ही पाइपलाइन बिछाने में खुदाई का कार्य किया जा रहा है, मानक के अनुरूप खुदाई करते हुए समय से पूलालरा कराया जाय, इसका विशेष ध्यान दिया जाय कि प्रमुख मार्गो पर मशीन द्वारा ही पाइपलाइन बिछाई जाय, जहा पर मशीन पहुंचने पर समस्या आ रही है वहा पर ही मैनुअल कराया जाय।

 

ग्राम समितियों के माध्यम से जल जीवन के बारे में प्रचार प्रसार कराते हुए नागरिकों को जागरूक कराया जाय। बैठक में मा0 अध्यक्ष महोदया ने कहा कि जनपद में केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओं से पात्र अछूते न रहे और अपात्रों को योजनाओं का लाभ न दिया जाए । विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिन पात्र लाभार्थी योजनाओ से संतृप्त नही है, को कैम्प में पंजीकरण करा कर योजनाओ से लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत को वर्ष–2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, को साकार करने के लिए हम सबको अपनी इच्छाशक्ति के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर कार्य करना हैं। जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती ने कहा कि मा0 समिति के अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों/प्रेरणा से जनपद निरंतर प्रगति कर रहा है। मा0 प्रतिनिधियों द्वारा शिकायत/सुझाव दिए गए है उनको अक्षरशः पालन कराया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपास्थित मा0 अध्यक्ष, मा0 जनप्रतिनिधियो एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 

इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री अभय प्रताप सिंह, मा0 विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, मा0 विधायक बिन्दकी श्री जय कुमार सिंह जैकी, मा0 विधायक अयाह शाह श्री विकास गुप्ता, मा0 विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, मा0 विधायक हुसेनगंज श्रीमती ऊषा मौर्या, मा0 एमएलसी श्री अविनाश सिंह चौहान, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के मा0 अध्यक्षगण, मा0 ब्लॉक प्रमुख, पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री धीरेन्द्र प्रताप, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए सहित समिति के नामित मा0 सदस्य व जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *