करंट लगने से विद्युत विभाग के संविदाकर्मी की मौत
झाँसी : थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के भोजला मंडी के समीप नया ट्रांसफार्मर रखते समय अचानक करंट दौड़ गया। इससे विद्युत विभाग के संविदाकर्मी की ट्रांसफार्मर से नीचे गिर कर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीपरी बाजार क्षेत्र में भोजला मंडी के समीप केशवपुर में नया विद्युत ट्रांसफार्मर रखा जा रहा था। इसके चलते विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी 36 वर्षीय दिनेश राजपूत लाइन पर कार्य कर रहा था। इसी बीच अचानक लाइन में करंट प्रवाहित होने लगा। जब तक कोई कुछ समझ पाता, करंट लगने से दिनेश का संतुलन बिगड़ गया और वह विद्युत ट्रांसफार्मर से नीचे जा गिरा।
ऊंचाई से गिरने के कारण उसके सिर में गहरी चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इस संबंध में सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि संविदा कर्मी किसकी लापरवाही का शिकार हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।