आइडियल सी पी से स्कूल में मनाया गया 24वां स्थापना दिवस
कानपुर देहात (अवनीश अवस्थी)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद की अग्रणी शिक्षण संस्थान में 24वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिवार व प्रबन्ध समिति के द्वारा आगन्तुको का सम्मान किया गया बच्चों को परीक्षा परिणम वितरित किये गये। वहीं मेधावी छात्रों को पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।
आपको बता दें कि एक समय जनपद में कोई भी इंग्लिश मीडियम विद्यालय नही था उस समय आइडियल सी०पी० से० स्कूल में कम शुल्क के साथ स्कार युक्त शिक्षा प्रदान कर जनपद का गौरव बढ़ाया था। आज भी विद्यालय से जनपद वासियों के साथ अन्य जगह के छात्र भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
स्थापना दिवस के दिन परीक्षा के प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार पाने वाले मेधावी छात्रों में नब्या, यसरा, मान्या, चेरिका, आराध्या, देवांशी, सौर्य, उज्जवल, शिवांशू व अनुज आदि को पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से श्वेता गुप्ता, पुनीत त्रिपाठी, शालिनी, नमा, शिवांगी, नेहा द्विवेदी, नेहा मिश्रा, अनुराग, अर्पित, मधू व शिवानी का भी सम्मान किया गया।अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक प्रवीण त्रिपाठी व गौरव दुबे ने बच्चों को ढेर सारी शुभकामनायें दी व आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।