सोचिए मत…, क्रेटा, सेल्टोस को टक्कर देने वाली SUV पर तगड़ा डिस्काउंट; खरीदने की मचेगी लूट!

नई दिल्‍ली । फॉक्सवैगन इंडिया ने इस महीने यानी सितंबर के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी अपनी ताइगुन SUV पर इस महीने सबसे ज्यादा 3.07 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। कपंनी इस SUV के मॉडल ईयर 2023 और मॉडल ईयर 2024 के मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में आप इस महीने इस SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसे ऑफर के बारे में पता होना चाहिए। इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से होता है।

कंपनी सबसे ज्यादा 3.07 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स

बात करें ताइगुन के MY2024 1.0 TSI मॉडल की तो इस पर कंपनी सबसे ज्यादा 3.07 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं। दूसरी तरफ, कंपनी सभी MY2023 ताइगुन पर MY2024 मॉडल की तुलना पर 60,000 रुपए से लेकर 1.25 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। MY23 ताइगुन GT 1.5 TSI MT क्रोम को कंपनी 14.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की स्पेशल कीमत पर मिल रही है।

फॉक्सवैगन के नए मॉडल का इंजन

ताइगुन जीटी लाइन में 1.0L TSI इंजन है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं, ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में 1.5L TSI EVO इंजन मिलता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में अट्रैक्टिव रेड ‘जीटी’ लोगो, ब्लैक LED हेडलैंप और रेड ब्रेक कैलिपर्स समेत एक्सटीरियर में कई फीचर्स मिलते हैं। इसके इंटीरियर की बात करें तो रेड सिलाई के साथ ब्लैक लेदर के सीट कवर और एल्युमिनियम पैडल मिलते हैं।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

The post सोचिए मत…, क्रेटा, सेल्टोस को टक्कर देने वाली SUV पर तगड़ा डिस्काउंट; खरीदने की मचेगी लूट! appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *