डॉ शिप्रा धर को मिला सर्वोत्तम नागरिक पुरस्कार

मुंबई/कानपुर (अवनीश अवस्थी)। काशी की बेटी ,भारत विकास परिषद की नेशनल वाईस चेयरपर्शन ,राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार समिति की सदस्य ,एनेमिया मुक्त भारत की राष्ट्रीय संयोजक,काशी मेडिकेयर की निदेशक डॉ शिप्रा धर को मुम्बई में पन्द्रह अगस्त की पूर्व संध्या पर देश के सर्वोत्तम नागरिक सम्मान से पुरस्कृत किया गया।डॉक्टर शिप्रा काशी की गर्व के रूप में भी प्रसिद्ध हैं।

विदित हो कि डॉ शिप्रा के अस्पताल में कोई बेटी पैदा होती है तो वो उसका कोई शुल्क नहीं लेती और 2014 से उनके अस्पताल मे लगभग 700 बेटियों का जन्म हो चुका है । डॉ शिप्रा धर बुजुर्ग महिलाओं हेतु एक अनाज बैक भी चलाती है तथा 49 बच्चियों को निःशुल्क पढ़ाती भी है।

डॉ शिप्रा धर के साथ फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी,अभिनेता अनुपम खेर ,शेखर सुमन .पार्श्व गायक उदित नारायण,डॉ मिलिन्द के साथ साथ कई प्रतिष्ठित विभूतियों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया । डॉ शिप्रा के सर्वोत्तम नागरिक पुरस्कार के लिए विभिन्न संगठनों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ,प्रमुख रूप से भारत विकास परिषद वरुणा के पंकज सिंह,रमेश लालवानी ,विवेक सूद,प्रकाश कुमार श्रीवास्तव,मरत्युजंय अस्थाना ,अमर बहादुर सिह ,अशोका श्रीवास्तव इत्यादि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *