प्रेस क्लब महोबा ने प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ की आवाज बुलन्द

ज्ञापन सौंप आंदोलन की चेतावनी

महोबा (आलोक महोबा)। प्रेस क्लब महोबा रजिस्टर्ड* के पूर्ण संगठन के जिला अध्यक्ष अमित श्रोतीय के नेतृत्व में आज एकत्र होकर विगत दिनों बलिया में साथी पत्रकारों को 12 वीं के पेपर लीक एवं नकल की ख़बर कवरेज करने व लिखने पर जिला प्रशासन द्वारा आरोपित कर मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भेजने की कार्यवाही की गई । जो कि पूर्णतया निन्दनीय है ।

उक्त मामले में बुंदेलखंड में पत्रकारों और जनसहयोगी नेतृत्व में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसी क्रम मे पत्रकारो के हितों में संघर्ष करने वाली अग्रणीय संगठन ‘प्रेस क्लब’ ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लिया और प्रेस क्लब महोबा रजिस्टर्ड के सभी पत्रकारों ने आल्हा चौक स्थित अम्बेडकर पार्क में आपात बैठक करते हुये धरना प्रदर्शन किया । अम्बेडकर पार्क में प्रेस क्लब महोबा के पत्रकारों ने बलिया डीएम के विरूद्ध जमकर नारेबाजी जी और अम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे खड़े होकर डीएम बलिया की सद्बुद्धि के लिए मौन रखते हुये संविधान बचाने की अपील की । बैठक में बलिया के पत्रकारों के साथ हुए दुर्भावनापूर्ण उत्पीड़न और जेल भेजने की घटना की निन्दा करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताया। इसके प्रेस क्लब पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।


प्रेस क्लब महोबा अध्यक्ष अमित श्रोतीय ने कहा कि नकल माफिया और प्रशासन की कलई खोलने वाले पत्रकारों को इनाम देने की बजाय उन्हें जेल भेजना, लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी को खत्म करने का कुत्सित प्रयास है। पत्रकारों से कोई समाचार का स्रोत बताने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। समाचार का स्रोत न बताने पर जिन तीन पत्रकारों अजित ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को जेल भेजा गया, वह सच को दबाने का प्रयास है ।

प्रेस क्लब के वरिष्ठ महामंत्री ऋतुराज राजावत ने कहा कि यह नौकरशाही की बढ़ती तानाशाही और निरंकुशता का पराकाष्ठा है । पत्रकार दिग्विजय सिंह ने बलिया डीएम एसपी की पोल खोल दी । जिससे अपने को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने तीनों पत्रकारों को भी टारगेट कर दिया । जबकि बलिया सहित पूर्वांचल में नकल माफिया सक्रिय हैं । योगी सरकार इस मामले की निष्पक्षता से जांच करे और पत्रकारों के उत्पीड़न को रोके ।महामंत्री पंकज गुप्ता ने कहा कि बलिया के पत्रकारों के साथ हुये दुर्भावनापूर्ण उत्पीड़न और जेल भेजने की घटना की निन्दा करते हुये इसे लोकतंत्र के लिये खतरा बताया ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाकान्त द्विवेदी ने कहा कि यह पत्रकारों के विरुद्ध एक साजिश है। प्रेस क्लब पत्रकारों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं कर सकता है ।हम पत्रकारों की लड़ाई को प्रेस काउंसिल तक ले जाएंगे । यह घटना बलिया जिले पत्रकारों के साथ हुई है । हम हर स्तर पर अपनी आवाज को मुखर करेंगे । प्रदर्शन के दौरान आलोक शर्मा, रविन्द्र मिश्रा, जावेद बागवान, कोषाध्यक्ष आदर्श तिवारी अशफाक शाह, राहुल कश्यप आदि लोगों ने भी संबोधित किया ।

 

इस अवसर पर सतीश चौरसिया,नितिन नामदेव,प्रशांत चक्रवर्ती, अनुज तिवारी, साक्षी वर्मा , ऋषभ पालीवाल, शहबाज, आसिफ़, तौसीफ़, हनुमंत शुक्ला, भरत लाल नामदेव, अरविन्द मित्तल उपस्थित रहे। सभी ने इस घटना पर पत्रकारों की लड़ाई में साथ देने का वायदा किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *