देश की आजादी के पर्व ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर सम्मानित किये जायेंगे पुलिस कर्मी
महोबा(आलोक शर्मा)। देश की आजादी के पर्व 15 अगस्त, स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर ग्रह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद महोबा में नियुक्त 05 अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिये उत्कृष्ट व अतिउत्कृष्ट सेवा पदक प्रदत्त किया गया है, इसी क्रम में जनपद में संचालित यू0पी0 112 में नियुक्त कर्मियों को भी उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिये 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर पुलिस लाइन महोबा में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित होना गर्व का विषय है इस उपलब्धि पर पुरस्कृत होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें व बधाई ।
इन्हें किया जायेगा सम्मानित
उत्कृष्ट व अतिउत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किये जाने वाले पुलिसकर्मियों में मुख्य आरक्षी महेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी अशोक कुमार तिवारी, मुख्य आरक्षी त्रिभुवन नाथ, आरक्षी चालक वीरेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त उ0नि0 कमलाकान्त मिश्रा तथा इसी प्रकार यूपी 112 में नियुक्त पुलिसकर्मियों में नवनीत सिंह, मुलायम सिंह, इदरीश, रामराज सिंह, रावेन्द्र सोनकर, देवेनेद्र सिंह को तथा इसी क्रम में जागरुक कॉलर धर्मपाल जिन्होने 31 जुलाई को यूपी 112 पर एक नवजात जो कि पेड़ के नीचे मिली थी की सूचना दी थी जिस पर जनपद में संचालित यूपी 112 द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी थी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ।