अधिवक्ता सीमा पटनाहा सिंह ने महोबा में पीपीपी मॉडल की जगह सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाया
महोबा (चन्द्रिका दीक्षित)। सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सीमा पटनाहा सिंह ने महोबा में पीपीपी मॉडल की जगह 200 बेड की क्षमता वाले ट्रामा सेंटर (सरकारी मेडिकल कॉलेज) बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल के समक्ष मुद्दा उठाया है। जैसा कि ज्ञात हो कि सरकार ने 5 सितंबर 2020 को भी डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से महोबा जनपद में ट्रामा सेंटर लगभग 200 बैड क्षमता वाले अस्पताल बनाये जाने की की घोषणा की थी, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी तक इस योजना के बारे में न तो कोई शिलान्यास एवं न ही निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। इस से लगने लगा था कि यह 1 महज घोषणा रह गई, लेकिन महोबा निवासी सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार की अधिवक्ता ने यह माँग अब केंद्र सरकार के समक्ष रख दी है कि महोबा में पीपीपी मॉडल की जगह जिला खनिज न्यास (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड) से 200 बेड की क्षमता वाला ट्रामा सेंटर सहित मेडिकल कॉलेज बनाया जाये, क्षेत्र समस्त महोबा सहित आसपास के क्षेत्र वासियो को सस्ती और अच्छी स्वास्थ सुविधा मिल सके, तथा किसी भी आकस्मिक दुर्घटना हो जाने पर घायल एवं चोटिल व्यक्ति को तुरंत इलाज की सुविधा मिल सके जिस से उसका जीवन सुरक्षित बना रहे। महोबा में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का मुख्य कारण समय पर सही इलाज ना मिल पाना भी है, यह बात भी अधिवक्ता सीमा पटनाहा सिंह ने अपने पत्र से केंद्रीय मंत्री के माध्यम से केंद्र सरकार तक पहुँचा दी है।
सीमा पटनाहा सिंह की इस पहल से फिर से महोबा में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं ट्रामा सेंटर बनने का विश्वास लोगो में होने लगा है कि अब सरकारी घोषणा जमीनी स्तर पर जल्दी ही दिखाई दे सकती है। सीमा पटनाहा सिंह की इस फल से समस्त क्षेत्र वासी बहुत खुश है। सीमा पटनाहा सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि समस्त क्षेत्र वासीओ को स्वास्थ और शिक्षा उपलब्ध कराना उनके उद्देश्यों में मुख्य रूप से है, जब व्यक्ति स्वस्थ रहेगा और शिक्षित होगा तभी हमारा भारत देश तरक्क़ी करेगा।
इस से पहले भी सीमा पटनाहा सिंह ने महोबा में स्त्री रोग विशेषज्ञ इन नहीं थे तब राज्य सरकार के समक्ष बात रख के 1 सप्ताह के अंदर विशेषज्ञों की नियुक्ति महोबा के जिला चिकित्सालय में करवाई थी, इसके अलावा पिछले महीने महोबा तथा हमीरपुर के समस्त किसानों के फसल बीमा की राशि का आदेश भी करवाया था तथा पिछले साल जब यूरिया की क़िल्लत दोनों जिलों में थी तब 2 ट्रेन यूरिया (54 बोगी की 1 ट्रेन) की सप्लाई केंद्र सरकार के माध्यम से दोनों जिलों में करवाई थी।इसके अलावा भी बहुत से कार्य पिछले 3-4 सालों में सीमा पटनाहा सिंह द्वारा हमीरपुर-महोबा दोनों जिलों के लिये किये जाते रहे है, एवं स्वयं सीमा पटनाहा सिंह समय समय पर क्षेत्र में भ्रमण करके समस्याओं का निराकरण कराती रहती है।