चरखारी के ऐतिहासिक धरोहरों को सजाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार100 करोड़ व्यय करेंगी : गंगा चरण राजपूत
चरखारी/महोबा (अनिल शर्मा)। रियासतकाल में बने भगवान श्री कृष्ण के 108 मंदिरों के चलते मिनी वृन्दावन और नैसर्गिग सुन्दरता को लखनऊ में आयोजित हेरीटेज इनक्लेव में किए गए प्रजेंटेशन के बाद चरखारी के मंदिरों’ धरोहरों’ तालातों तथा हेरीटेज के रूप में बदले ओल्ड पैलेस ने आयोजकों का दिल जीत लिया है और चरखारी को हेरीटेज सिटी में डिवलप करने का फैसला पर्यटन विभाग द्वारा लिय गया है। उक्त आशय की जानकरी देते हुए पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने बताया कि चरखारी को मिनी वृन्दावन बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार 100 करोड़ रूपया खर्च करेगी।
यूपी की राजधानी लखनऊ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की ऐतिहासिक इमारतों को हेरिटेज होटलों में बदलने तथा हेरीटेज सिटी के चयन के लिए आयोजित हेरीटेज कनक्लेव में जहां प्रदेश भर के कई प्रमुख शहरों को शामिल किया गया है वहीं चरखारी के बेहतर प्रजेंटेशन के बाद चरखारी को भी हेरीटेज सिंटी बनाने का प्रस्ताव पर्यटन विभाग द्वारा पास किया गय है। पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने बताया कि लखनऊ में आयोजित हेरीटेज कनक्लेव में प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के राजा महाराजा’ नवाब और ऐतिहासिक धरोहरों के मालिकों को आमंत्रित किया गया था जिसमें चरखारी की ऐतिहासिक धरोंहरों’ 108 मंदिरों’ झीलनुमा तालाबों का प्रजेंटेशन उनके द्वारा किया गया तथा आईएएस प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार मुकेश मे श्राम ने चरखारी की ऐतिहासिक धरोहरों’ मंदिरों’ तालाबों को देखते हुए चरखारी हेरीटेज सिटी बनाए जाने का प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
उन्होने बताया कि चरखारी के सभी 108 मंदिरों को पर्यटन विभाग इनटेक के माध्यम से मिनी वृन्दावन के रूप में सजाएगी। श्री राजपूत ने बताया कि सभी मंदिरों तथा ऐतिहासिक धरोंहरों को सजाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार 100 करोड़ रूपया व्यय करेगी तथा चरखारी को एक बार फिर मिनी वृन्दावन के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होने कहा कि तालाबों में वाटर स्पोटर्स प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली है। उन्होंने कहां कि चरखारी को मिनी वृन्दावन एवं मिनी कश्मीर तो कहा जाता है लेकिन इसकी ऐतिहासिक धरोंहरो , मंदिरों को बचाने का प्रयास नहीं किया गया। नगर के लोगो को अभी खूबसूरत ख्वाब सा लग रहा है । यह सपना हकीकत में बदलता है तो चरखारी के लिए ऐतिहासिक घटना होगी । चरखारी की जनता ,सरकार व श्री राजपूत जी की बड़ी आभारी रहेगी।