विश्व ओआरएस सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
झाँसी : एलियास क्लब एवं झाँसी अकैडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स के संयुक्त तत्वाधान में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दतिया गेट द्वार में प्रबंधिका निधि श्रीवास्तव के मुख्य अतिथि व उप मंडलाध्यक्ष प्रथम एली प्रदीप श्रीवास्तव के विशिष्ट आतिथ्य एवं अध्यक्ष इदिंरा गुप्ता की अध्यक्षता, एली डा. आराधना के संयोजन में विश्व ओआरएस सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डा. आराधना कनकने ने विस्तार से ओआरएस बनाने की विधि पर प्रकाश डाला। डा. सपना गुप्ता ने बताया कि ओआरएस की कमी से क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं। डॉक्टर नुपूर पांडे ने हाथ धोने के प्रकारों को प्रदर्शित किया एवं बच्चों से सवाल-जवाब भी किए। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने वायरस से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई, जिसे बहुत सराहा गया।
कार्यक्रम का संचालन एली प्रदीप श्रीवास्तव ने किया एवं आभार प्रधानाचार्य कल्पना सिंह ने प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव एली प्रमोद श्रीवास्तव, एली अरुण गुप्ता, एली पुष्पा श्रीवास्तव, वंदना रावत, सपना गुप्ता, दीपिका सिंह, रिचा सोनी, आलोक गुप्ता, रामलोचन मिश्रा, आशीष गुप्ता आदि का योगदान रहा।