वेतवा पुल से नदी में गिरी महिला की मौत परिजनों ने लगाया देवर पर हत्या का आरोप

झांसी। पूँछ कस्बा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत वेतवा नदी पर बने पुल से आज शाम के समय एक महिला की गिरकर मौत हो गई। वेतवा पुल से महिला गिरने की सूचना पर लोगो का हुजूम लग गया। वही सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल आदि पुलिस बल द्वारा शव को कब्जे में लिया गया। पुलिस के द्वारा फोरेंसिक टीम को सूचना दी।

वही मृतिका के पिता बलबीर यादव ने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि मृतिका पूनम की शादी करीब दो वर्ष पूर्व गरौठा के ग्राम लक्ष्मणपुरा के रविन्द्र यादव पुत्र मस्तराम से हुई थी शादी के बाद से ही ससुराली पक्ष के लोग प्रताड़ित कर रहे थे वही 22 वर्षीय पूनम जो कि दो माह से अपने मायके थाना पूँछ के ग्राम परैछा में थी जिसके बारे में बताते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि उसके देवर सुरेन्द्र जो कि मबाली किस्म का है के द्वारा उसकी पुत्री पूनम के साथ मारपीट की थी जिसके कारण पूनम मायके आ गई थी।

 

वही कुछ दिन पूर्व हुए आपसी समझौते के बाद आज पूनम का देवर सुरेन्द्र उसे लेने के लिए आया हुआ था। जो कि मस्तराम ने वादा करते हुए बताया था कि उसकी पुत्री अब अच्छी तरह से रहेगी। सुरेन्द्र अपनी भाभी को लेकर गरौठा जा रहा था तभी रास्ते मे पड़ने बाली वेतवा नदी पर यह हादसा हो गया। पीड़ित पिता ने देवर सुरेन्द्र के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि सुरेन्द्र ने मेरी पुत्री की हत्या करने के लिए मोटरसाइकिल को पुल पर रोककर पुल से नीचे गिरा दिया और फिर नदी में नीचे उतरकर जेवर उतार लिए साथ ही बैग आदि समान लेकर मौके से भाग गया सूचना लिखे जाने तक फोरेंसिक टीम नही पहुंच पाई थी ।

 

गर्भवती थी मृतक महिला

मृतिका पूनम के पिता बलबीर सिंह ने बताया की उसकी पुत्री गर्भवती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *