कोरोना काल में जान गवाने वाले संविदा कर्मियों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने का करेंगे प्रयास : सतीश जतारिया

झाँसी। समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी से महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने दतिया गेट बहार, थापक बाग, फिल्टर, अयोध्यापुरी, अंसल कॉलोनी, महेंद्र पुरी कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, होमगार्ड ट्रेनिंग, पीतांबरा एंक्लेव, पठौरिया, नई बस्ती में जनसंपर्क किया इस अवसर पर अस्फान सिद्दीकी, सीताराम कुशवाहा, प्रतिपाल सिंह दाऊ, सलमान पारिछा, संदीप वर्मा, धीरेन्द्र सिंह सनी यादव, डाॅ रघुवीर चौधरी, अमित कुशवाहा, इमरान मकरानी मौजूद रहे।

 

समाजवादी पार्टी महापौर प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने जंसम्पर्क के दौरान कहा कि देश में महामारी के दौरान झाँसी की जनता के साथ छलावा किया गया जिन कोरोना फाईटरो ने कोराना काल में अपनी जान गवा दी उनके परिवार को वर्तमान भाजपा सरकार ने छलावा किया, समाजवादी पार्टी का महापौर बनने पर नगर निगम के संविदा कर्मियों के आश्रितों को 5 लाख की आर्थिक सहायता के साथ परिवार में एक को नौकरी दिलाने का कार्य करेंगे। समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस अवसर पर कैलाश कुशवाहा, एडवोकेट हामिद मकरानी, आरिफ खान, अनस मकरानी, जाहिद मंसुरी, जितेन्द्र यादव, दिनेश यादव, विवेक सिंह, प्रशांत चौधरी, सोहन खटीक, विक्रम खटीक, चंदन खटीक, रामनरेश यादव , उमा शंकर यादव, नरेन्द्र झाॅ, राजेन्द्र कुशवाहा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *