कार्य पद्धति को जब कार्यकर्ता अपने कार्यशैली में उतारता है तो वह परिषद में है यह तो है ही किंतु उस कार्यकर्ता के अंदर भीं परिषद भाव स्वरूप में है यह सिद्ध होता है : डॉ दीपक पाठक

विद्यार्थी परिषद झांसी पूरब का अभ्यास वर्ग बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में संपन्न

झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी पूरब जिले का जिला अभ्यास वर्ग बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फोरेंसिक विभाग में संपन्न हुआ, जिसमें जिले भर से 120 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभा किया इस कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में डॉक्टर दीपक पाठक जी की उपस्थिति रही जिसमें मंच पर झांसी पूर्व जिले की जिला प्रमुख डॉक्टर रश्मि सिंगर जिला संयोजक हर्ष जैन , जिला संगठन मंत्री शुभम विद्यार्थी उपस्तिथ थे
यह वर्ग कार्यकताओं के प्रशिक्षण हेतू होता है जिसमें 6 सत्र में संगठन की कार्य पद्धति, अभाविप के 76 वर्ष, सदस्यता एवं परिसर इकाई गठन, आयाम कार्य एवं गतिविधि सहित समरोप का सत्र थे।

मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर दीपक पाठक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति ही आज विषय का सबसे बड़ा संगठन बनाने में महत्व रखते है साथ ही जब कार्यकर्ता इस विषय को अपने समाज जीवन में उतारता है तो संगठन वास्तव में उसके अंदर भाव स्वरूप में उपस्थित है यह सिद्ध होता है।

जिला प्रमुख डॉक्टर रश्मि सिंगर ने बताया कि यह वर्ग 6 सत्रों में चलना है जिसमे कार्य पद्धति, एबीवीपी @76 विषय , एवं आयाम कार्य गतिविधि, सदस्यता एवं इकाई गठन , समाराेप होगा। साथ ही इस वर्ग हेतु संचालन समिति भी बनाई गई है जो इस वर्ग को सुचारू रूप से संपन्न बनने की योजना भी बनाई है।

विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र ने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को काम और प्रत्येक कार्य के लिए कार्यकर्ता इस योजना से जब कार्यकर्ता कार्य करता है तो वास्तव में हम कार्य पद्धति का पालन कर रहे है हम कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद के जहां जहां परिसर वहां वहां परिषद का उद्घोष साकार होगा और यह इस क्षेत्र यह दिखता भी है यह प्रसन्नता का विषय है अभी परिषद की छात्र सदस्यता होनी है जिसने पूरे महानगर में 45000 विद्यार्थी सदस्य भी बनाएगे जिसकी योजना भी आप कार्यकर्ताओं ने बनाई है आप सभी को वर्ग में बताई गई है।

 

आयाम कार्य गतिविधि के सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मानेंद्र सिंह ने कहा कि आज के समय में युवाओं को पर्यावरण क्षेत्र में विशेष योगदान आगे आना चाहिए इससे देख रहे हैं हम सभी देख रहे हैं की बुन्देलखण्ड क्षेत्र में लगातार तापमान बढ़ रहा है हम सभी युवाओं को एक संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी एक पेड़ जरूर लगाए। इस वर्ग में संचालन समिति प्रमुख विकाश शर्मा, कार्यक्रम प्रमुख हर्ष शर्मा , नियंत्रक अनुष्का गोस्वामी , सह नियंत्रक देव पाण्डेय, सह नियंत्रक साहिल रैकवार, क्रमशः समिति सदस्य डॉ रानी शर्मा , मानेंद्र गौर थे।

 

इस अभ्यास वर्ग में 6 सत्र में सम्पन्न हुआ इसमें कार्य पद्धति, विद्यार्थी परिषद के 76 वर्ष विषय पर ,भाषण, सदस्यता एवं इकाई एवं आयाम कार्यकर्ता विधि विषय पर चर्चा हुई इसमें कार्य पद्धति संगठन का आधार है इस विषय को प्रत्यक्ष रूप से कार्यकर्ता अपने कार्यशैली में उतार सके उसके लिए यह अभ्यास वर्ग प्रांत स्तर पर एवं फिर जिले एवं नगर स्तर पर होता है इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने कार्य क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति से कार्यक्रम को संपन्न करना एवं समाज में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करने की योजना बनती है।

 

इस वर्ग में नवीन घोषणा डॉ देव शुक्ला को तहसील प्रमुख, तहसील संयोजक ऋषि जैन जी को मनोनीत किया गया। जिसमे 120 विद्यार्थी एवं शिक्षक कार्यकर्ता सहित डॉ गिरजा सिंह , डॉ विवेक सिंह, डॉ शैलेंद्र तिवारी, नगर अध्यक्ष डॉ शोमा मिश्रा, डॉ संगीता लाल , डॉ वेद शुक्ला , सुशांत सर, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *