पुलिस भर्ती परीक्षा में 24 घंटे तैनात रहकर वार्डन्स ने किया अभ्यर्थियों का सहयोग

झांसी। 23 -8 -2024 से 31-8 -2024 तक चलने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को नागरिक सुरक्षा कोर झांसी के नगरा व कोतवाली प्रखंड के वार्डन्स द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सार्वजनिक चौराहों पर सहायता शिविर लगाकर नागरिक सुरक्षा कोर के उप नियंत्रक जय राज तोमर के नेतृत्व में 24 घंटे तैनात रहकर अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रो की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें केन्द्रो तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की।

 

डिवीजनल वार्डन एवं घटना नियंत्रण अधिकारी /मीडिया प्रभारी कुमारी प्रगति शर्मा द्वारा आए हुए अभ्यर्थियों को जलपान भी करवाया गया जिसमे जिलाधिकारी झाँसी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस व नगर मजिस्ट्रेट विद्येश कुमार द्वारा सहायता शिविरों का भ्रमण कर वार्डन्स द्वारा की जा रही सेवाओं को देखकर उनकी भूरि – भूरि प्रशंसा भी की।

 

उक्त ड्यूटी में चीफ वार्डन आनंद सक्सेना, डिप्टी चीफ शील कोपरा, प्रभारी सहायक उप नियत्रंक सुमित गौर, डिवीजनल वार्डन कोतवाली व नगरा, डिप्टी डिवीजनल वार्डन,स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन, स्टाफ ऑफिसर टू डिवीजनल वार्डन , समस्त घटना नियत्रंण अधिकारी, पोस्ट वार्डन्स, सेक्टर वार्डन्स, एवं फायर फाइटर्स बडी संख्या में तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *