कुलपति ने किया अटल व्याख्यान माला श्रृंखला का पोस्टर विमोचन
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पुरातन छात्र साझा करेंगे अपने अनुभव
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सेल द्वारा 12 सितंबर से अटल व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। कुलपति समिति कक्ष में कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने व्याख्यान शाला के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि पुरातन छात्र विश्वविद्यालय परिवार के अभिन्न अंग है। उनकी सकारात्मक एवं सहयोगात्मक भूमिका से विश्वविद्यालय एवं छात्र दोनों लाभान्वित हो सकते हैं।
उन्होंने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से कहा कि वह पुरातन छात्रों से संपर्क कर अपने यहां उनके व्याख्यान, भ्रमण का आयोजन करें एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट में उनकी सहायता लें। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर, पुरातन छात्र सेल की समन्वयक प्रो पूनम पुरी, अटल व्याख्यान श्रृंखला की संयोजक डॉ अनु सिंघला, डाॅ शंभू नाथ सिंह, डॉ संजीव श्रीवास्तव, डॉ अनुपम व्यास, डॉ बृजेंद्र शुक्ला, डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉ प्रेम राजपूत, डॉ शशि आलोक, डॉ अनुराग, डॉ चेतन आनंद उपस्थित रहे।