टायर फटने से अनियंत्रित बस दो बाइक से टकराई, एक की मौत, तीन घायल

झांसी । झांसी-ललितपुर हाईवे पर थाना बबीना क्षेत्र में चलती बस का टायर फटने से दो बाइक में जोरदार टक्कर लग गई। इस घटनाक्रम में एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

सोमवार सुबह ललितपुर से झांसी की ओर आ रही बस जैसे ही हाईवे पर बबीना थाना अंतर्गत भेल क्षेत्र में पहुंची, तभी तेज आवाज के साथ उसका टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर आगे चल रही दो बाइक में जा टकराई। टक्कर लगने से खडेसरा तालबेहट निवासी अरविंद कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक सवार अन्य तीन युवक रोहित, शोभाराम व रामचरण गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का पहिया बाइकों पर चढ़ गया। बस का आगे का पहिया पूरी तरह फटा हुआ है। पहिया फटने की वजह से बस अनियंत्रित होकर बाइकों पर चढ़ गई। इस घटनाक्रम के बाद सवारियां बस से उतर कर अन्य साधनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं हादसे में घायल रोहित की हालत गंभीर होने के चलते झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

 

भेल चौकी पुलिस के अनुसार ललितपुर निवासी चारों लोग मजदूरी करने झांसी जा रहे थे। बस और दोनों मोटरसाइकिल को कब्जे ले लिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *