खैर की लकड़ी चोरी कर भाग रहे ट्रक ने वन विभाग की टीम को किया कुचलने के प्रयास
टोलटैक्स का कंटेनर तोड़ा,पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में
झांसी। झांसी ललितपुर राजमार्ग पर चोरी की लाखो रुपए कीमत की खैर की लकड़ियां लेकर भाग रहे ट्रक का पीछा कर रही वन विभाग की टीम को चालक ने कुचलने का प्रयास किया। भागते हुए ट्रक ने टोलटैक्स के कंटेनर में भी टक्कर मार दी और तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वन विभाग और पुलिस टीम ने ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
झांसी रक्सा ललितपुर राजमार्ग पर दुर्गापुर के पास एक ट्रक पलटा हुआ था। उसमे खैर की लाखो रुपए कीमत की चोरी की लकड़ी पड़ी थी। वन विभाग की टीम को इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक चालक क्रेन मंगवाकर लकड़ियां ट्रक में रखकर भागने लगा। रक्सा तिराहे के पास वन विभाग की टीम ने उसका पीछा करते हुए रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने टीम को कुचलने का दो-तीन बार प्रयास किया।
किसी प्रकार वन विभाग की टीम ने खुद का बचाव करते हुए ट्रक का पीछा किया। तभी ट्रक ललितपुर की ओर जाते हुए बबीना टोलप्लाज के पास पहुंचा। चालक ने तेज़ी व लापरवाही से चलाते तिराहे से ट्रक को मोड़ते हुए बबीना की ओर जाने का प्रयास किया जिससे ट्रक टोल टैक्स के कंटेनर में जा घुसा। जिससे उसके अंदर बैठे कर्मचारी बाल बाल बच गए और टोल टैक्स पूरा क्षतिग्रस्त हो गया एसी सहित कई कीमती सामान टूट गया। वन विभाग और पुलिस टीम ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की चोरी की खैर की लकड़ी रायपुर से लेकर जा रहा था।