ट्रक- डम्पर की भिड़ंत में ट्रक सवार पिता पुत्र की मौत
झांसी । थाना सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित झांसी – ग्वालियर हाईवे पर चिरूला के निकट ट्रक और डम्पर की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में पिता – पुत्र की मौत हो गई। जबकि तीसरा गम्भीर रुप से घायल बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी ट्रक में चालक व सवार फंस गये । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला । इसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल निकले । घायलों को उपचार के लिए दतिया भेजा गया । जहां दूसरे ने दम तोड़ दिया । जबकि तीसरे की हालत गम्भीर होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया ।
पुलिस के अनुसार मृतक आपस में पिता – पुत्र हैं । इनके नाम 24 वर्षीय वसीम निवासी कंकरता थाना तौरु हरियाणा और असरफ निवासी हरियाणा नाम बताए गए है । वहीं दूसरे ट्रक के घायल चालक का नाम प्रेमलाल बताया गया । वसीम के शव को पंचनामा भरकर शव को झांसी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि पिता असरफ के शव का दतिया पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।