2017 विधानसभा चुनाव की अपेक्षा 2022 में दागी प्रत्याशियों में हुई बढ़ोत्तरी
2017 के अपेक्षा 2022 में महिलाओं उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पहले से सातवें चरण तक चुनाव लड़ने वाले सभी 4442 में से 4406 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है इन 4406 उम्मीदवारों में से 1209 रास्ट्रीय दलों से , 921 राज्य दलों से, 1266 गैर मान्यता प्राप्त दलों से और 1010 निर्दालिये उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है वही 36 उम्मीदवारों का शपथपत्र स्पष्ट ना होने के कारण उनका विष्लेषण नहीं किया जा सका।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में विश्लेषित किये गए 4406 में से 1142 (26 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में 4823 में से 859 (18%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये थे ।
889(20%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये है उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में 704 (15%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये थे ।
उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले दलवार इस प्रकार है समाजवादी पार्टी के 347 में से 224 (65 %), सुहेलदेव भारतीये समाज पार्टी के 19 में से 11 (58 %), RLD के 33 में से 19 (58 %), बीजेपी के 374 में से 169 (45 %), काग्रेस के 397 में से 160 (40 % ), बसपा के 399 में से 153 (38 %), अपना दल (सोने लाल ) के 17 में से 6 (35%) और 345 में से 62 (18 % ) आप पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषत किये हैं।
वही गंभीर आपराधिक मामले दलवार समाजवादी पार्टी के 347 में से 163 (47 %), सुहेलदेव भारतीये समाज पार्टी के 19 में से 11 (58 %), RLD के 33 में से 17 (52 %), बीजेपी के 374 में से 131 (35 %), काग्रेस के 397 में से 108 (27 % ), बसपा के 399 में से 199 (30 %), अपना दल (सोने लाल ) के 17 में से 4 (24%) और 345 में से 50 (15 % ) आप पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषत किये हैं।
69 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से सम्बन्धि मामले घोषित किये है इन 69 में से 10 उम्मीदवार ने अपने ऊपर बलात्कार (आईपीसी-376) से सम्बन्धित मामला घोषित किया है। 37 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से सम्बन्धित मामले घोषित किये हैं। वही 159 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (आईपीसी-307) से सम्बन्धित मामले घोषित किये हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 में से 226 (56 %) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है, जहाँ 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में 152 (38%) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र थे जहाँ 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये थे ।
उत्तर प्रदेश विधानसभ चुनाव 2022 में हम करोड़पति उम्मीदवारों कि बात करे तो 4406 में से 1733 (39 %) करोड़पति उम्मीदवार है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में 4823 में से 1457 (30%) उम्मीदवार करोड़पति थे।
करोड़पति उम्मीदवार दलवार की बात करे तो RLD के 33 में से 31 (94%) बीजेपी के 374 में से 335 (90 %), समाजवादी पार्टी के 347 में से 302 (87 % ), बसपा के 399 में से 315 (79 %), अपना दल (सोनेलाल ) के 17 में से 12 (71%), सुहेलदेव भारतीये समाज पार्टी के 19 में से 13 (68%) कांग्रेस के 397 में से 198 (50 %), और 345 में से 112 (33 %) आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिनकी घोषित संपत्ति रू 1 करोड़ से ज्यादा है।
सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष 3 उम्मीदवारों में से पहले स्थान में रामपुर जनपद के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नवाब काजिम अली खान है जिन्होने अपनी संपत्ति 296 करोड़ बतायी है दूसरे स्थान पर जनपद आजमगढ़ के मुबारखपुर विधानसभा सीट से All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen party के शाह आलम(गुड्डू जमाली ) है जिनकी संपत्ति 195 करोड़ हैं वहीं तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के जनपद बरेली के बरेली कैंट विधानसभा सीट से सुप्रिया है जिन्होने अपनी संपत्ति 157 करोड़ बतायी है।
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के पहले से सातवें चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति रू 2.87 करोड़ है। वही 1810 (41 %) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है जबकी 233 (5 %) उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण घोषित नहीं किया हैं।
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले से सातवें चरण में 1551 (35 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 2477 (56 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं। 39 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं वहीं 254 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 54 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है। 31 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।
1582(36%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की हैं, जबकि 2285 (52%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की हैं 535 (12 %) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की हैं 4 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 80 वर्ष से अधिक घोषित की हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 560 (13 %) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैंI उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में 4823 में से 445 (9%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही थी।