पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन अब थमने वाला नहीं: कुँ सत्येन्द्र पाल सिंह
बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर अंतिम सांस तक किया जायेगा प्रयास
झांसी। शुक्रवार को बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में व जिला अध्यक्ष बाबू सिंह यादव की अध्यक्षता में बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के कार्यकर्ताओं ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य आन्दोलन के चलते गाँधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। कार्यकताओं ने बुन्देलखण्ड राज्य के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने एलान किया कि पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का आन्दोलन अब थमने वाला नहीं है।
धरना स्थल पर सभा करने के बाद कार्यकर्ता जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर पुनः पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग की। सभा को सम्बोधित करते हुयेे बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करते हैं कि बुन्देलखण्ड वासियों की पीड़ा को समझिये और बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण जल्दी करियेे। जब बुन्देलखण्ड राज्य पुनः अलग बनेगा तभी राज्य का विकास हो सकेगा। उप्र व मप्र सरकारों की उपेक्षा के कारण ही बुन्देलखण्ड में गरीबी है।
बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार पाठक, प्रदेश अध्यक्ष छात्र क्रान्ति दल राजू वंशकार, श्रीमती उर्मिला सिंह ,राज सिंह शेखावत, पंकज पाण्डे, देवेन्द्र कुमार अहिरवार, अजय शर्मा ,प्रवीण कुमार निगम, शमशुद्दीन राईन, विनोद वर्मा ,अजय सिंह परिहार,दीपक सिंह परिहार ,अफसर अली,ताहिर हुसैन,,ताहिर हसन,रोहित कुमार ,भरत राजा,अर्जुन सिंह, हरि शंकर ,प्रेम कुशवाहा ,मनसुख राय, शकील खान, सुरेश सिंह, मुस्ताक भाई, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन युवा क्रान्ति दल के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द्र सिसोदिया ने किया व जिला अध्यक्ष बाबू सिंह यादव ने आभार व्यक्त किया।