शासन ने पूर्व की घटनाओं से भी नहीं लिया सबक : अरविंद वशिष्ठ
झांसी। महानगर के प्रमुख चौराहे इलाईट पर शनिवार को मेडिकल कॉलेज नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में भीषण अग्निकांड में मृतक नवजात शिशुओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए अरविंद वशिष्ठ वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी ने कहा कि निक्कू वार्ड में आग लगने के कारण दम घुटने से 10 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हुई है। इस घटना से समस्त झांसी वासी स्तब्ध है दुख प्रकट करने के लिए किसी के पास शब्द नहीं है। कल का दिन झांसी के इतिहास में काला दिवस के रूप में जाना जाएगा।
देश में इस तरह की पहली घटना नहीं है दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भी आग लगने से सात बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी लेकिन शासन ने पूर्व में हुई घटनाओं से सबक भी नहीं लिया मेडिकल कॉलेज फायर सेफ्टी के प्रबंधन यदि पुख्ता होते तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती आखिर इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा अस्पताल की लापरवाही का अंदाज इस बात से भी लगता है कि यदि वह महिला जो अंदर अपने बच्चे के पास थी चिल्लाती हुई ना निकलती तो शायद हादसे की वीभत्सता का अंदाज लगाया नहीं जा सकता जो नवजात शिशु अभी पीड़ित हैं ईश्वर उन्हें तत्काल स्वास्थ्य लाभ दे एवं सरकार से अपील है कि वह मृतक शिशुओं के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करें। देश एवं प्रदेश में सभी निजी एवं सरकारी अस्पताल में घटना से सबक लेते हुए आग से निपटने की पूर्ण प्रबंध हो उसकी व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो।
उक्त अवसर पर सत्येंद्र पुरी सभासद प्रियंका गुप्ता अध्यक्ष महिला सभा समाजवादी पार्टी ,सैयद अली, अयान अली हाशमी ,अभिषेक कनौजिया निखिल पाठक ,आशीष बाजपेई मनीष वर्मा, हैदर अली ,यशवीर पिपरिया आर के अमरिया कृष्ण वर्मा अमित चक्रवर्ती रंजीत रैकवार, हनीफ राईन ,अभिषेक दिक्षित,शादाब खान,राजेश सोनी लाला,अमित यादव राजेश यादव,शादाब खान,नदीम अली हाश्मी,अनिकेत चौधरी,विक्रम खटीक चन्दन खटीक,अनस मकरानी, अमितपाठक, शोएब मकरानी, कबीर खान, अनिल साहू, रफी, अंकित मिश्रा, राकेश,नवाजिश, अलोक ठाकुर,हिमांशु तिवारी, संभव गुप्ता,प्रखर पालीवाल,अभिषेक दीक्षित,विकास यादव आदि उपस्थित रहे।