छात्रों के चहरे खुशी से खिल उठे, त्रिवेणी अलमीरा में बुविवि के 15 छात्रों का चयन
झाँसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में चर्चित फार्म त्रिवेणी अलमीरा द्वारा विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव चलाई गई। जिसमें सहायक प्रबंधक के पदों पर भर्तियां की गई, चयनित छात्रों को सालाना 6.30 लाख के पैकेज मिलेगा। विश्वविद्यालय में लगातार प्लेसमेंट ड्राइव चलाई जा रही है जिसमें विश्वविद्यालय के तमाम छात्र देश की तमाम बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट पा रहे हैं।
इसी क्रम में आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 15 छात्रों को सहायक प्रबंधक के रूप में त्रिवेणी अलमीरा में चयन किया गया है इस दौरान प्लेसमेंट ड्राइव में दीपक भारद्वाज एचआर हेड शैलेश कुमार प्रबंधक शामिल रहे, वही विश्वविद्यालय से ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक एमएमसी और इंचार्ज डॉ संदीप अग्रवाल तथा सहयोगी नैंसी खैरा छोटू राजा कुलदीप मिश्रा शिवम एवं प्रशांत आदि मौजूद रहे।