डोंगरी बांध में मिला शव विकास भवन में तैनात संविदा कर्मी का निकला

बीते बुधवार सुबह दस बजे से घर से गायब था अमित बाल्मीकि
परिवार में मातम, तीन बेटियों के सिर से उठा बाप का साया
झांसी। बृहस्पतिवार को डोंगरी बांध में उतराते मिले शव की शिनाख्त राजगढ़ में रहने वाले अमित बाल्मीकि के रूप में परिजनों ने की है। बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे घर से निकले अमित क मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है अमित के घर से लापता होने के बाद पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना प्रेम नगर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी इसी बीच डोंगरी बांध में मिले शव की शिनाख्त परिजनों ने अमित बाल्मीकि के रुप में की फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडीकल परीक्षण के लिए भेज दिया।

थाना प्रेम नगर क्षेत्र के राजगढ़ के अंजनी नगर में रहने वाला अमित बाल्मीकि विकास भवन में संविदा कर्मी के रुप में काम करता था जो बीते बुधवार 28 अगस्त को सुबह 10 बजे घर से निकला तो वापस नहीं आया शाम को परिजनों ने अमित की तलाश विकास भवन से लेकर आस पास रहने वाले रिश्तेदारों में की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली इसके बाद अमित बाल्मीकि की पत्नी सीता देवी ने बिजौली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पति बुधवार से गायब है और तमाम जगह परिजनों ने तलाश किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली जिसके बाद प्रेम नगर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की।

 

इसी बीच रक्सा थाना क्षेत्र अन्तर्गत डोंगरी बांध में किसी व्यक्ति की लाश उतराती दिखाई दिये जाने के बाद डोंगरी पुलिस ने शव को निकालने के बाद शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल भेज दिया गया इसी बीच डोंगरी बांध में लाश मिलने की खबर पाकर अमित के परिजन मेडीकल पहुंचे तो शव की पहचान अमित के रुप में हुई।

मोटरसाइकिल और मो.घर पर रखा रहा और चल दिया पैदल
हमारे सूत्रों ने बताया कि अमित विकास भवन में संविदा कर्मी के रुप में नोकरी करता था उसने कई सूदखोरों से क़र्ज़ ले रखा था जिससे सूदखोर घर आकर रोज़ तकादा करते थे एंव पैसा वापस करने का दबाव बनाते थे माना जा रहा है कि सूदखोरों से लिए क़र्ज़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। फिल्हाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

तीन बेटियो के सिर से उठा पिता का साया
विकास भवन में संविदा पर तैनात अमित बाल्मीकि की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है अमित की तीन बेटियां हैं जो पिता की मौत के बाद बेसहारा हो गई है सबसे बड़ी बेटी निधि उम्र 12 वर्ष,प्रास्चया उम्र 7 वर्ष और सबसे छोटी बेटी सोहानी कु उम्र 3 वर्ष है जो अपने आप को अनाथ महसूस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *