देश के निर्माण में शिक्षकों का है अहम योगदान : डॉ संदीप सरावगी
झाँसी। शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद के सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों के आगमन के पश्चात सर्वप्रथम सरस्वती पूजन किया गया तत्पश्चात अतिथियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्या अंजलि राज सिंह और अन्य अध्यापकों द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र का तिलक कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप एवं विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार सोनी का तिलक कर उन्हें गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
स्वागत कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। आगे के क्रम में अतिथियों द्वारा विद्यालय की शिक्षक और शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर उपहार वितरित किए गये। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा डॉ राधाकृष्णन की पहचान सदैव एक शिक्षाविद के रूप में रही। प्रत्येक शिक्षक का कार्य है वह देश के युवाओं को सुसंस्कृत और शिक्षित कर उन्हें देश विकास के मार्ग में प्रशस्त करें। वहीं डॉक्टर संदीप ने पर्यावरण के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी। साथ ही जल्दी विद्यालय में पर्यावरण पर चित्र और लेखन प्रतियोगिता भी संपन्न कराने की घोषणा की। प्रत्येक कक्षा में सर्वश्रेष्ठ तृतीय विद्यार्थियों को संघर्ष सेवा समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार वितरण किए जाएंगे एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
आगे उन्होंने कहा यदि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह हमारे कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त कॉर्डिनेटर गोपालानंद सक्सेना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ केषभान पटेल (प्रबंध समिति सदस्य), शिक्षिका वंशिका सक्सेना, महिमा त्रिपाठी, कल्पना कुशवाहा, गीतांजलि अग्रवाल, भावना श्रीवास्तव, राशि मलिक, शिखा गुप्ता, अर्चना सिंह, आमना खान, प्रियंका वर्मा, वंशिखा चतुर्वेदी, राजनंदिनी, समीक्षा दुबे, आकांक्षा अग्रवाल, प्रियंका कुशवाहा, नम्रता मिश्रा, खुशी गोयल, मुस्कान काजी, वंदना वर्मा आदि उपस्थित रहे।