खेल व्यक्तित्व और शारीरिक विकास में सहयोगी : प्रो डीके भट्ट

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में इंटर फैकल्टी स्पोर्ट्स के दूसरे दिन क्रिकेट और बैडमिंटन की हुई प्रतियोगिताएं

झांसी। खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण भाग है। छात्रों में सामूहिक रणनीति बनाकर कार्य करने, आर्थिक सहयोग और तालमेल से सफलता प्राप्त करने, एवं व्यक्तित्व और शारीरिक विकास में सहयोगी हैं। उक्त विचार फूड टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डी के भट्ट ने खेल प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर संकाय प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रिकेट, बैडमिंटन और एथलेटिक्स खेल हुए। क्रिकेट के पहले मुकाबले में हिंदी विभाग की टीम ने फूडटैक विभाग टीम को 5 विकेट से हराया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ अनुपम व्यास एवं डॉ ऋषि सक्सेना रहे। प्रतियोगिता का दूसरा मैच एलएलबी विभाग तथा एनसीसी के मध्य खेला गया जिसमें एलएलबी विभाग विजई रहा। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ संतोष पांडे और डॉ शिल्पी मिश्रा रहे। प्रतियोगिता का तीसरा मैच एग्रीकल्चर और इकोनॉमिक्स विभाग के मध्य खेला गया जिसमें इकोनॉमिक्स विभाग विजय हुआ। इस मैच के मुख्य अतिथि प्रो अर्चना वर्मा तथा प्रो सुनील काबिया जी रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ इंडोर स्टेडियम में किया गया। जिसमें 100 के लगभग छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का पहला राउंड कंप्लीट किया गया। वही एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर प्रतियोगिता में दीपांशु अब्बल रहे, जबकि गोला फेंक में दिनकर प्रधान प्रथम स्थान पर रहे। इनके अलावा प्रोफेसर सी.बी सिंह, डॉ विनीत सिंह, और विभाग के डॉ उपेंद्र तोमर, डॉ केएल सोनकर, ज्ञान प्रकाश अर्जरिया, डॉ सपना सक्सेना, अमित श्रीवास्तव, डॉ गिरजा सिंह, डॉ रूपम सक्सेना, डॉ राजीव बबेले उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *