स्किल एकेडमी के छात्र छात्राओं का कौशल दीक्षांत समारोह संपन्न

झांसी। गुरुवर रवींद्रनाथ टैगोर जी अवतरण दिवस के अवसर पर आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र झांसी पर आईसेक्ट के परामर्श मंडल की सदस्या डॉक्टर नीति शास्त्री शिक्षाविद प्रख्यात समाज सेविका एवम पर्यटन विशेषज्ञ तथा डॉक्टर मीना उमेश ध्यानचंद वरिष्ठ समाज सेविका एवम पूर्व एस एम टी नवोदय विद्यालय झांसी के कर कमलों द्वारा *रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय* की स्किल एकेडमी के छात्र छात्राओं का *कौशल दीक्षांत समारोह* में प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया है।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉक्टर नीति शास्त्री, डॉक्टर मीना उमेश ध्यानचंद , आईसेक्ट से विकास श्रीवास्तव, ज़हीर उद्दीन , संदीप साहू, अशफाक खान ने मां सरस्वती जी को पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन करके किया। आमंत्रित अतिथि डॉक्टर नीति शास्त्री जी का पुष्पगुच्छ देकर विकास श्रीवास्तव तथा डॉक्टर मीना उमेश ध्यानचंद जी स्वागत संदीप साहू जी ने किया। मंच का संचालन अशफाक खान जी ने किया। आईसेक्ट के रीजनल मैनेजर विकास श्रीवास्तव जी ने अतिथियों के समक्ष आईसेक्ट के 37 वर्षो की यात्राका संक्षिप्त परिचय देते हुए, गुरुवर रवींद्रनाथ टैगोर जी याद करते हुए, आईसेक्ट संस्था के प्रमुख श्री संतोष चौबे जी का गुरुवर के नाम पर रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय कि स्थापना करके सच्ची आदरांजलि, पुष्पांजलि अर्पित करने की बात कही।


बढ़ते क्रम में संदीप साहू ने आईसेक्ट पीएमके के झांसी में चल रहे जॉब रोल के बारे में बताया। आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर नीति शास्त्री ने छात्र छात्राओं से बहुत ही आत्मीय अंदाज से बात करते हुए अपने प्यार करो,अपनी ताकत को पहचानते हुए अपने को सशक्त बनाकर अतुल्य भारत ,कुशल भारत, सक्षम भारत की संरचना करने का आवाहन किया। साथ ही जीवन में समय के महत्व को बताते हुए आज ही स्वरचित कविता का पाठ किया। डॉक्टर मीना उमेश ध्यानचंद जी ने मानव तन की विशेषता स्वयं को पहचान तथा इच्छा और इच्छाशक्ति को पहचानते हुए कार्य करने की सलाह दी। साथ ही डॉक्टर नीति एवम डॉक्टर मीना जी ने 14 अप्रैल बाबा साहब अम्बेडकर जी के जन्मोत्सव पर छात्र छात्राओं रक्तदान के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वही छात्र छात्राओं ने भी मंच से अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में विकास श्रीवास्तव, संदीप साहू जी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किए। अशफाक खान ने अतिथियों, छात्र छात्राओं तथा आईसेक्ट पी एमकेके झांसी के स्टाफ तनु शाक्य,दीक्षा कुशवाहा, श्रद्धा सिंह,सचिन दिवाकर का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में आपके मार्गदर्शन मिलते रहने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *