तेज रफ्तार भाग रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मारकर नदी में गिरी, एक की मौत

झांसी। जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से भाग रही स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इससे बाइक समेत कार भी नदी में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगो और राहगीरों ने आनन फानन में बचाव कार्य शुरू करते हुए घटना की पुलिस को वही घटना में एक की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार मोंठ थाना क्षेत्र के खिरिया घाट नदी से नहाकर घर की ओर जा रहे बाइक सवार दो लोगो को तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार भी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। वही गाड़ियों को नदी में गिरता देख लोगो की चीख पुकार मच गई।

वही मौके पर मौजूद लोगो द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगो को बाहर निकाला। और उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सक ने मोंठ निवासी मानवेंद्र पाल को मृत घोषित कर दिया। वही आधा दर्जन लोगो का उपचार किया जा रहा है।

 

वही मौके पर मौजूद मोंठ निवासी देवी दयाल ने बताया कि कार की टक्कर से नदी में गिरे बाइक सवार मानवेन्द्र पाल की मौके पर ही मौत ही गई, आलोक यादव व अजय गंभीर रुप से घायल हो गये। वही कार में सवार लोगों को कांच तोड़ कर बाहर निकाला, जो घायल है। वही पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *