महानगर में संघ का शस्त्र पूजन कल

झांसी। विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शस्त्र पूजन कर अपना स्थापना दिवस मनाता है। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी नगर सह शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 

इसमें छत्रसाल नगर का कार्यक्रम एसपीआई मेंं सुबह 8 बजे, दुर्ग नगर में सोना विवाह घर में सुबह 6.45 बजे, वासुदेव नगर दतिया द्वार शिशु मंदिर में सुबह 8 बजे,सीपरी नगर हीरोज ग्राउंड में सुबह 7.30 बजे, दीनदयाल नगर सरस्वती शिशु मंदिर में सुबह 7 बजे, माधव नगर हरदौल शाखा हरदौल मंदिर में सुबह 8 बजे,बबीना नगर श्याम वाटिका में सुबह 8 बजे, विश्वकर्मा नगर बजरंग मोहल्ला बिजौली में शाम 4.30 बजे, सारंध्रा नगर राम लखन इंटर कॉलेज टपरियन में 9 बजे , छावनी नगर अग्रसेन भवन में सुबह 7.50 बजे, शिवाजी नगर सुभाष पार्क लेबर चौराहा सुबह 7 बजे व बबीना खंड शिव मंदिर रक्सा में सुबह 8.30 बजे आयेाजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *