वार्ड नं 60 की भाजपा प्रत्याशी रश्मि हयारण के समर्थन में उतरी संघर्ष सेवा समिति
डॉ. संदीप सरावगी ने रश्मि हयारण के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की
झाँसी। गौ, गंगा, गायत्री एवं महिला सशक्तिकरण के लिए संघर्ष सेवा समिति सदैव तत्पर रहती है। नगर निकाय चुनाव में वार्ड नं 60 की भाजपा से प्रत्याशी रश्मि हयारण के समर्थन में खुलकर समर्थन देने समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी क्षेत्र में पहुँचे। झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा की धर्मपत्नी पूनम शर्मा, नीति अवस्थी, प्रदीप नगरिया, एड. सरदार वीर सिंह, प्रदीप नगरिया, समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी एवं संघर्ष सेवा समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जनसंपर्क रैली का प्रारम्भ भाजपा कार्यालय से हुआ।
जनसंपर्क रैली मुकेश अग्रवाल वाली गली, चूड़ी वाली गली से होते हुए माधौबेड़िया सरकार मंदिर से प्रदीप नगरिया वाली गली से सिद्ध नगर कॉलोनी से आलोक चतुर्वेदी, कमलेश नगरिया वाली से गोपाल नीखरा वाली गली से होते हुए कार्यालय पर रैली का समापन किया गया। रैली में डॉ. संदीप सरावगी ने जनसंपर्क रैली के दौरान वार्ड नं 60 की जनता से भा.ज.पा प्रत्याशी रश्मि हयारन के समर्थन में अपील करते हुए कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक महिलाओं का योगदान सदैव अद्भुत एवं अविस्मरणीय रहा है।
आजादी की प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी महारानी लक्ष्मीबाई का उदाहरण देकर कहा कि आज की मातृशक्ति किसी से कम नहीं है, आज की मातृशक्ति कंधे से कंधे मिलाकर देश के विकास में अपना सहयोग दे रही हैं, संघर्ष सेवा समिति सदैव मातृशक्तियों के लिए तत्पर है, वार्ड नं 60 की क्षेत्रीय जनता से विकास एवं लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु भाजपा प्रत्याशी मातृशक्ति रश्मि हयारन के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की।
इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, भूपेंद्र खत्री (जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ), चौ. करन सिंह, उमेश प्रजापति (बी.एच.ई.एल), सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, निखिल गुप्ता शिवम लखेरा, महेंद्र रायकवार, प्रमेंद्र सिंह सरकार, राजू सेन, संतोष कुमार नायक, उत्तम सिंह (पूर्व सरपंच), मिंटू वाल्मीकि, शैलेंद्र आदित्य राय, मातृशक्ति मीना मसीह, नीलू रायकवार, नीलम, लक्ष्मी, शीला देवी, नीता माहौर, किरन, रिंकू सिंह, तारा देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।