साहू समाज का चुनाव : 64 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान

40 हजार में से 25 हजार से अधिक मत पड़े

झांसी । 19 दिसम्बर को झांसी जिला साहू समाज के अध्यक्ष व महामंत्री पद का चुनाव आंतिया ताल स्थित साहू धर्मशाला में शान्ति पूर्ण व व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ। प्रातः 8 बजे से दोनों पदों हेतु प्रारम्भ हुआ मतदान में बहुत अधिक उत्साह दिखाई पड़ा। विदित हो कि चुनाव के पूर्व लगभग 40,000 से अधिक मतदाता बनाये गये थे जिसमें आज 25793 (पच्चीस हजार सात सौ तिरानवे) वोट पड़े। विशेष रूप से महिलाओं ने अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लिया।

मतदान में वोटरों की लाइन कई बार मतदान केंद्र के आशिक चौराहा एवं रजनी विवाह घर तक लगी रही। सांय 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। उसके एक घंटे बाद सांय 7 बजे से मत गणना प्रकिया प्रारम्भ हुई जो देर रात तक जारी रही। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, ममता साहु लश्करी, साहू रामपाल मोदी, वनमाली साहू, एड० सचेन्द्र साहू (सचिन), सुरेन्द्र साहू मैदान में रहे जबकि महामंत्री पद पर अविनाश साहू माते, महेश साहू, राजकुमार साहू, राहुल चुनाव मैदान में थे।

 

मुख्य चुनाव अधिकारी बालस्वरूप साहू एवं उप चुनाव अधिकारी महेश साहू बगटया एवं पीठासीन अधिकारी व्यापारी नेता सन्तोष साहू, पूर्व अध्यक्ष हरभजन साहू, जगदीश प्रसाद साहू, पार्षद बालस्वरूप साहू, प्रभुदयाल साहू, राजकुमार साहू, सुरेन्द्र साहू धमेले, जे०पी० साहू ठेकेदार, सुनील साहू बाँदा, दीपक साहू, राकेश साहू, संजय पिछुरया, मिथलेश साहू, गुरुप्रसाद साहू, प्रदीप साहू, इन्द्रमोहन साहू, सतीश साहू, डा० आदित्य साहू, गोविन्द प्रसाद, संजय साहू, डा० आर० सी० साहू, प्रो० एल०सी० साहू बीकेडी., अनिल कुमार, राकेश साहू ठेकेदार आदि उपस्थित रहे। मतों की गणना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *