कोचिंग की आड़ में रोजगार का लालच देकर धर्म परिवर्तन साजिश
बड़ी संख्या में एक धर्म विशेष की पुस्तकें बरामद,दो हिरासत में
एसपी सिटी बोले,दर्ज होगा मुकदमा
झांसी । प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बेरोजगार व गरीब हिंदुओं को रोजगार का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास पर राष्ट्र भक्त संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने मौके से ईसाई धर्म की किताबों को बरामद कर एक महिला व एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
राष्ट्र भक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महावीरन क्षेत्र के राजीव नगर में एक संस्था कोचिंग की आड़ में गरीब वर्ग के हिंदुओं को बरगलाकर धर्म परिवर्तन करा रही है। दलित समाज के लोगों को नौकरी व रुपयों का लालच दिए जाने की सूचना मिली थी। इस पर आज संगठन के कार्यकर्ता पहुँचे तो स्थिति संदिग्ध मिली। तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस को मौके से बड़ी संख्या में ईसाई धर्म की किताबें आदि मिली हैं। पकड़े गए लोग एक राजनीतिक दल से जुड़े बताये जा रहे हैं।
इस संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेवा भारत ट्रस्ट व कैथा ट्रस्ट की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत पर लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। जांचकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।