रैकेट इंडिया डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम

झांसी। “साफ रखो भाई साफ रखो ,और साफ सफाई पर ध्यान रखो “लौटा बोतल बंद करो, “शौचालय का प्रबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिश *रैकेट इंडिया डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम जागरण पहल द्वारा गुरुवार को ग्राम गणमऊ की आशा सुमन देवी पानवती देवी जी के आगनवाड़ी मे किया गया।

 

इसमें महिलाओं और बच्चों को डायरिया से बचाव के उपाय बताए गए हाथो को ठीक तरह धोने के बारे मे जानकारी दी गई घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया गया। अधीक्षक डॉक्टर वैभव पुरोहित जी , BCPM सुनील कुमार जी, CDPO स्नेहा जी ,(ब्लॉक कोडिनेटर संध्या राजपूत) ने कहा की डायरिया के मरीजों के उपचार में लापरवाही नही बरतनी चाहिए। बीमारी से बचने के लिए डेटॉल साबुन से हाथ धोना चाहिए, स्वच्छ पानी पीना चाहिए, हार्पिक से शौचालय की सफाई करना चाहिए, कम से कम छः माह तक शिशुओं को स्तनपान कराना चाहिए और रोटावायरस वैक्सीन लगवाना भी जरूरी है। डायरिया से पीड़ित लोगों को जिंक टेबलेट देना चाहिए और साथ ही ओआरएस का घोल पिलाना चाहिए।

 

इस दौरान कार्यक्रम में आगनवाड़ी कत्री पांवती देवी और सुमन देवी और NRLM की 10 गांव की महिलाए उपस्थित रहीं। जागरण पहल के ब्लॉक (कोडिनेटर संध्या राजपुत) LGD पिंकी सहित तमाम महिलाएं उपस्थित रहीं। इसके बाद डोर टू डोर जाकर जागरूक भी किया गया, जहा पर रैकेट इंडिया डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *