21वीं सदी के घोड़े पर सवार हो निकली महारानी लक्ष्मीबाई की शौर्य यात्रा

जिलाधिकारी व एसएसपी ने तिलक करने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना की यात्रा

झांसी। 21वीं सदी के घोड़े पर सवार होकर महारानी लक्ष्मीबाई की शौर्य यात्रा ऐतिहासिक रानी महल से शुरू हुई यात्रा का शुभारंभ किया गया। महारानी लक्ष्मीबाई का स्वरूप धारण किए नगर की इकलौती ऑटो चालक व घोड़े पर सवार बालिकाओं के तिलक करने के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी शिवहरी मीना ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

बलिदान दिवस के ठीक एक दिन पूर्व निकाली गई शौर्य यात्रा में गायत्री परिवार,स्किल इंडिया, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल,एमएलबी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स,विंग्स संस्थाओं समेत तमाम समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।

सबसे आगे बग्गी पर सवार होकर राजा गंगाधर राव व उनके अंगरक्षक चल रहे थे। इसके बाद रानी का स्वरूप धारण किए बालिकाएं घोड़े पर सवार थी। इस पूरी यात्रा का नेतृत्व महारानी लक्ष्मीबाई के रूप में तलवार लिए नगर की एक मात्र ऑटो चालक अनीता वर्मा ने किया। उसके पीछे पगड़ी बांधकर अन्य महिलाओं ने भी यात्रा में सहभागिता की। यात्रा का संचालन कर रही डॉक्टर नीति शास्त्री ने अनीता के ऑटो को 21वीं सदी का घोड़ा बताया। जिलाधिकारी व एसएसपी ने 21वीं सदी के घोड़े ऑटो का भी तिलक किया।

ये रहा यात्रा का रूट
यात्रा रानी महल से शुरू होकर सिंधी तिराहा होते हुए, पंचकुइयां चौराहा से खंडेराव गेट होकर अंत में महारानी लक्ष्मीबाई पार्क पहुंची। यात्रा का समापन डीआईजी की पत्नी श्रीमती सुमन पुनिया ने पार्क स्थित वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया। उनके साथ सदर विधायक की मां भी उपस्थित रही।

बोले जिलाधिकारी
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के शौर्य को याद करते हुए यह यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने एक श्लोक के माध्यम से बताया कि जहां पर नारियों का सम्मान किया जाता है वहां के लोग देवतुल्य होते हैं।

एमएलसी ने बताया
वहीं एमएलसी रमा निरंजन ने बताया कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रहीं हैं। आज की यात्रा भी इस बात का प्रतीक है। हमारी झांसी और महारानी लक्ष्मीबाई का यही सच्चा सम्मान है।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सीडीओ शैलेश कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार,किशोर बोर्ड सदस्य सन्तराम पेंटर,सीओ एसके राय समेत कोतवाल तुलसीराम पांडेय व सिविल डिफेंस की टीम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *