संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया याद

झांसी। संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी द्वारा बुधवार को सीपरी बाजार स्थित सुभाष मार्केट में सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। श्री सरावगी ने बोस द्वारा देश हित में दिये बलिदान को सराहते हुए उनको आजाद हिन्द सेना का एक सिपाही बताया।
उन्होने बताया कि बोस द्वारा देश हित में किए गए त्याग को आज की युवा पीढ़ी को सीख लेनी होगी। उनका जो संदेश था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा उनका जोश देखने लायक था। आजादी की लड़ाई के लिए हिंन्द सेना तैयार की थी। झांसी व्यापार मंडल के नगर कोषाध्यक्ष विवेक जैन उपाध्यक्ष स्टोकी भुसारी ने बुंदेलखंड फोटोग्राफर एसोसिएट के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, जिला प्रभारी विनीत सिंह जाट, गोविंद सिंह गब्बर खान आदि ने संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी का स्वागत किया। निर्धारित कार्यक्रम में फिरोज खान, लखन गौतम, राजू, राकेश अहिरवार, विशाल पिपरैया, विकास पिपरैया, बसंत गुप्ता, सुशांत गेडा, ऐश्वर्य सरावगी, राजू सेन,आदि रहे कार्यक्रम का संचालन संघर्ष सेवा समिति के सचिव साकेत गुप्ता ने संचालन व आभार मनोज रेजा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *